सिधवलिया की खबरें : बुचेया में अज्ञात चोरों ने घर से सतर हजार की संपति चुराई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार) :
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया गांव में अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर का दीवार पार कर खुले एक कमरे में रखे एक लैपटॉप, 3 मोबाइल और 17 हजार रुपए नगद सहित 70 हजार रुपए की संपति की चोरी कर भाग निकले l उक्त व्यक्ति के दिए आवेदन के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है l बता दें कि मंगलवार की आधी रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने बुचेया गांव के राजू पांडेय के घर के आंगन का दीवार लांघ कर एक खुले कमरे में रखे 1 लैपटॉप,3 मोबाइल और 17 हजार रुपए नगद की चोरी कर भाग निकले जिसका राजू पांडेय के दिए आवेदन के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने चोरी के मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
छापेमारी कर वारंटी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार) :
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि वारंटी लोहा महतो को पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया गया l
पुलिस ने बिना अनुमति के आर्केष्ट्रा प्रोग्राम करने पर डीजे जप्त कर पंद्रह व्यक्तियों पर किया प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार) :
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के देवकुली श्यामपुर गांव में बिना अनुमति के नचा रहे आर्केस्ट्रा के मामले में डीजे को जप्त किया एवं 15 व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
बता दें कि थाने के देवकुली श्यामपुर गांव में आयोजित महावीरी अखाड़ा मेला में बिना अनुमति के आर्केस्ट्रा कराया जा रहा था कि थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने दल बल के साथ पहुंच कर डी जे को जप्त किया तथा कार्यक्रम के आयोजकों यथा, संजीत कुमार सिंह,डब्ल्यू सिंह,विकास सिंह सहित 15 व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है,जिसमें आर्केस्ट्रा संचालक पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाने के खजुरिया का रोहित कुमार,राजन कुमार,
छपरा के अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती पर निकला प्रभातफेरी
सिसवन की खबरें : चैनपुर पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
रघुनाथपुर : पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर निकाला गया पैदल मार्च
सीवान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
सीवान में मोटरसाइकिल की ठोकर से बिहार पुलिस के लिए दौड़ लगा रही युवती की मौके पर हुई मौत
सीवान के पांचों महावीरी विद्यालयों की प्रबंधकारिणी समिति का हुआ पुनर्गठन