सिधवलिया की खबरें : फरार चल रहे चार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बघवार,सिकटिया तथा सलेमपुर गाँव मे छापेमारी कर पूर्व के मारपीट के मामले मे फरार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बघवार के वरुण यादव, सुधांशु यादव, सिकटिया के अरुण नट तथा सलेमपुर के संदीप कुमार को पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया गया l
अंग्रेजी शराब के साथ बुचेया गांव से युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया गाँव मे छापेमारी कर 5.250 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ बुचेया के ही एक युवक को गिरफ्तार किया l जमादार संजय पासवान ने बताया कि बुचेया के अंग्रेजी शराब के साथ राजा कुमार को न्यायालय मे भेज दिया l
आर्म्स एक्ट के वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाना के बघवार निजामद में सोमवार की रात छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज ने बताया कि गिरफ्तार निधांशु सिंह, और रवि रंजन यादव का आपराधिक इतिहास पुराना है, सुधाँशु सिंह पर सिधवलिया थाने में आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं,व रवि रंजन यादव पर तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनो को पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : जहरीली शराब कांड के इलाकों में सहायक आयुक्त उत्पाद ने किया भ्रमण
होली मिलन समारोह के बहाने राजद कार्यकर्ता हुए एक जुट
बदलते मौसम में सेहत का ख्याल जरूरी : डॉ. आशीष अनेजा
रघुनाथपुर : मध्याह्न भोजन का स्वाद चख गदगद हो गए पूर्व छात्र नेता