सिधवलिया की खबरें : शराब बेचने का फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बलिछापर गांव में छापेमारी कर पूर्व के शराब बेचने का फरार आरोपी को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि बलिछापर के बीरबल राम को पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया गया l
फरार वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बरहिमा। गांव में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि वारंटी बरहिमा के मंजूर आलम को न्यायालय में पेश किया गया l
मारपीट में एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बघवार एवं महमदपुर थाने के मंगलपुर गांव में घरेलू विवाद के मामले में हुई मारपीट में एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए,जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में बघवार की उमा देवी और मंगलपुर के मंकेश्वर राय हैं l
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : महिलाओं ने अपनी सुहाग की लंबी आयु के लिए किया वट सावित्री व्रत
सीवान की खबरें : महिलाओं ने अपनी सुहाग की लंबी आयु के लिए किया वट सावित्री व्रत
कई मामलों में वांछित मोस्टवांटेड बदमाश गिरफ्तार
बेगूसराय में HAM नेता का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में घर से उठाया; 15 राउंड फायरिंग
एटीएम कार्ड बदलकर 1.35 लाख की शॉपिंग, 2 गिरफ्तार
हथियार, कारतूस व नकदी के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
देशी कार्बाइन और कारतूस की होनी थी डिलीवरी, पुलिस ने कारोबारी को किया गिरफ्तार