सिधवलिया की खबरें : बलरा गांव में महिला को लाठी डंडा से मारपीट कर नगदी आभूषण छीना
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बलरा गांव में एक महिला को उसी गांव के कुछ लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडा एवं रॉड से मारकर घायल कर दिया एवं 20 हजार रुपए के सोने का चैन छीन के भाग निकले l जाते – जाते वे लोग जान मारने की धमकी भी दिए l
थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बलरा की जैरून खातून को उसी के पट्टीदार सोनी खातून,गुड़िया खातून, नईमुलनेशा खातून,रसीद अंसारी,नुरैन अंसारी और नूरजहां खातून ने मिलकर लाठी – डंडे एवं रॉड से मारकर घायल कर दिए एवं 20 हजार रुपए के सोने का चैन छीन लिए जिसकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
बुचेया में दीवार गिरने से सात वर्षीय बच्चा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया गांव में घर का दीवार गिरने से एक सात वर्षीय बच्चा घायल हो कर बेहोश हो गया l परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लाया,जहां इलाज के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया l
वहीं, सिधवलिया थाने क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सुरहिया की ग्यारह वर्षीय छात्रा काफी गर्मी के कारण बेहोश हो गई l शिक्षकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लाया,जहां इलाज कराने के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए गोपालगंज रेफर कर दिया l रेफर होने वालों में बुचेया के चंदन सहनी के सात वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार व मध्य विद्यालय सुरहिया की ग्यारह वर्षीय छात्रा निधि कुमारी हैं l
यह भी पढ़े
सारण में कालाजार उन्मूलन को लेकर सिंथेटिक पैराथायराइड का होगा छिड़काव
चौरसिया दिवस महासमारोह : एक गौरवशाली सामाजिक उत्सव 27 जुलाई को
बिहार की इस ट्रेन में होने वाली थी लूटपाट, पुलिस ने ट्रेन के अंदर मौजूद अपराधियों को धर दबोचा…