सिधवलिया की खबरें : आर्केष्ट्रा में गाना बजाने में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया कलीटोला गांव आर्केस्ट्रा में अश्लील मनपसंद गाना बजाने के मामले में बुरी तरह घायल युवक की हो बेहतर इलाज हेतु गोरखपुर से लखनऊ जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई l उसकी मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया गया है l
बता दें कि गत रविवार की देर शाम बुचेया मठिया गांव के वर्मा राम के घर से बारात निकली थी कि अश्लील मनपसंद गाना बजाने के मामले में बुचेया कलीटोला गांव की सुशीला देवी का पुत्र विशाल कुमार को उसकी दुकान पर डंडे, लाठी, ईंट पत्थर से मारकर बुचेया मठिया गांव के कुछ लोगों ने बुरी तरह घायल के दिए थे जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था l
मंगलवार की रात उसकी हालत और बिगड़ने पर चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था l परंतु लखनऊ जाने के दौरान उसकी मौत हो गई विशाल की मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गया है l
मारपीट मामले में एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया मठिया गांव में छापेमारी कर आर्केस्ट्रा में अश्लील मनपसंद गाना बजाने के मामले में हुई मारपीट के मामले में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विद्या राम से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया गया है l
मारपीट में एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया एवं खजूरिया गांव में घरेलू मामले में हुई मारपीट के दौरान एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों बुचेया के रविन्द्र राम और खजूरिया के शांति देवी और रंजीत कुमार हैं l
मारपीट मामले में छह मनचले नामजद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के खजूरिया कॉलेज में शराब पीने एवं हल्ला मचाने के कारण छ : मनचले युवाओं ने उसी गांव के एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिए और जान से मार देने की धमकी भी दिए l घायल युवक के बयान पर पुलिस ने उक्त छ: मनचलों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि खजूरिया के स्व. ध्रुप शुक्ला के पुत्र रौशन कुमार शुक्ला उक्त कॉलेज के भूमिदाता हैं तथा देख देख भी करते है l 4 जून को रात्रि 9 बजे कॉलेज में गए तो देखे कि सोलू कुमार,गौरव कुमार,अमन कुमार,गुड्डू कुमार, नंदू कुमार और गुड्डू साह शराब पी रहे थे और शोरगुल मचा रहे थे l रौशन कुमार शुक्ला ने सभी को मना किया परंतु दूसरे दिन उपयुक्त मनचलों ने रौशन को उनके दरवाजे पर पहुंच कर मारपीट कर घायल कर दिए था जान से मार देने की धमकी भी दिया l पुलिस ने रौशन के बयान पर उक्त युवकों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
बाइक चोर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने रामपुर गांव में छापेमारी कर एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि बाइक चोर उचकागाँव के खाम परसौनी गांव के दौलत अली को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया गया l
विवाहिता हत्या मामले में सात नामजद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बलरा गांव में एक विवाहिता की दहेज हत्या के विरुद्ध मृतका के भाई ने मृतका पति, सास ससुर सहित सात व्यक्तियों पर हत्या कर मार देने की प्राथमिकी कराई है l पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरा गांव में संतोष प्रसाद सहित सात लोगों ने दहेज में बाइक की मांग को लेकर 5 जून की देर शाम संतोष प्रसाद की पत्नी बसंती देवी की हत्या कर दिया गया था l जिसके विरुद्ध मृतका बसंती देवी का भाई विवेकानंद कुशवाहा ने सिधवलिया थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई थी l इसके मद्देनजर पुलिस ने मृतका के पति संतोष प्रसाद, ससुर बनारस प्रसाद, देवर इंद्रजीत प्रसाद, भसुर ईश्वर प्रसाद, सास पासपति देवी, देवरानी सविता देवी और लालमुनि देवी के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
आर्केष्ट्रा में हुई मारपीट मामले में पंद्रह नामजद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया कलीटोला गांव स्थित सड़क पर अश्लील फरमाइश गाना बजाने के मामले में बुरी तरह घायल युवक की मां ने सिधवलिया थाने में आवेदन देकर चार नामजद व्यक्तियों के साथ पंद्रह अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है l पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
गत रविवार की देर शाम बुचेया मठिया गांव के वर्मा राम के घर से बारात निकली थी कि अश्लील फरमाइश गाना बजाने के मामले में बुचेया कलीटोला गांव की सुशीला देवी का पुत्र विशाल कुमार को उसकी दुकान पर डंडे, लाठी, ईंट पत्थर से मारकर बुचेया मठिया के गोविंद राम, अनिल राम,रमाशंकर राम, विद्या राम सहित उनके संगे संबंधियों ने मारपीट कर घायल कर दिए थे जिसके विरुद्ध पुलिस ने सुशीला देवी के दिए बयान के आधार पर उपरोक्त चार व्यक्तियों सहित अन्य पंद्रह व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
वीरा महतो हत्याकांड में चार व्यक्तियों पर प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहिमा डेहा गांव के ग्रहण देवी के पति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है l ग्रहण देवी के बयान पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने उक्त गांव के चार व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l अपने आवेदन में बरहिमा डेहा गांव की ग्रहण देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि 24 मार्च को उनके पति वीरा महतो की हत्या उसी गांव के मोहन महतो,बिट्टू महतो, हवलदार महतो, रामप्रवेश महतो ने मिलकर रॉड, लाठी ईंट से मारकर हत्या कर दिए l जिसके विरुद्ध पुलिस ने चारों व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
यह भी पढ़े
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का एकमा में हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
एकमा विधायक श्रीकांत यादव के आवास पर मनाया गया लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन
खाताधारकों के साढ़े 10 लाख रुपए गबन करने वाले सीएसपी संचालक गिरफ्तार