सिधवलिया की खबरें : हसनपुर दियारा क्षेत्र के खरही के अंदर छापेमारी कर लगभग 6 हजार किलोग्राम जावा महुवा गुड़ और 2 सौ लीटर देशी चुलाई शराब बरामद, हुआ नष्ट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज सदर थाने के ड्रोन की सूचना के आधार पर महम्मदपुर थाने की टीम ने सिधवलिया थाने के हसनपुर दियारा क्षेत्र के खरही के अंदर छापेमारी कर लगभग 6 हजार किलोग्राम जावा महुवा गुड़ और 2 सौ लीटर देशी चुलाई शराब बरामद कर वहीं विनष्ट किया l बता दें कि जिला उत्पाद अधीक्षक के निर्देश के आधार पर शराब के विरुद्ध महा अभियान चलाते हुए सोमवार को गोपालगंज सदर थाने के ड्रोन टीम के द्वारा ड्रोन डुमरिया से सलेमपुर दियारा गंडक नदी के किनारे खोजी अभियान चलाया गया जिसमे गंडक नदी के किनारे खरही के अंदर जगह बना कर चुलाई शराब की भट्ठी चलाई जा रही थी l
ड्रोन की सूचना के आधार पर महम्मदपुर उत्पाद थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम कुमार के नेतृत्व मे टीम गठित कर हसनपुर दियारा मे छापेमारी की गई जिसमे 6 हजार किलोग्राम जावा महुवा गुड़ और 2 सौ लीटर देशी शराब बरामद किया l प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि वहां भट्ठियां एवं अन्य सामग्रियां भी मिली l उन्होंने बताया कि उक्त सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर सभी बरामद कच्ची सामग्रियों एवं निर्मित देशी शराब को विनष्ट कर दिया गया l उक्त जगह पर किसी भी आदमी का पत्ता चल नही पाया l फिर भी उनकी पहचान करने की अगली कार्रवाई की जा रही है ल छापेमारी टीम मे जमादार साहेब गुप्ता सहित गोपालगंज के ड्रोन टीम के सदस्य शामिल थे l
26 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के परसौनी गांव मे छापेमारी के 26 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने परसौनी गांव मे छापेमारी की जिसमे 26 लीटर देशी शराब के साथ दीपक नट को गिरफ्तार किया एवं इसके विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
सड़क दुर्घटना मे दो छात्र घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने के सिधवलिया गांव मे सड़क दुर्घटना मे दो छात्र घायल हों गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l बता दें कि सिधवलिया के चंदन कुमार और पल्लवी कुमारी विद्यालय जाने के दौरान सड़क दुर्घटना मे घायल हों गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा है l
दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में पंजाब के ड्राइवर गुरमीत कौर और खलासी दिलखुश घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर ओवरब्रिज एनएच-27 पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में पंजाब के ड्राइवर गुरमीत कौर और खलासी दिलखुश घायल हो गए। हादसे के बाद एंबुलेंस से दोनों को ट्रामा सेंटर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।बताया गया कि गोपालगंज की ओर से पूर्वी चंपारण जा रही ट्रक अचानक सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर नीचे गिर पड़ा। दुर्घटना के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। महम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रकों को जप्त किया और यातायात सामान्य कराने में जुट गई।
यह भी पढ़े
वंदे मातरम् किन कारणों से नहीं बन सका राष्ट्रगान?
नालंदा जिले में पारिवारिक विवाद में भाई पर की फायरिंग
पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
साइबर ठगी के शिकार युवक को समस्तीपुर पुलिस ने फ्राॅड के अकाउंट से रिकवर कर दिलाया 50 हजार रुपये
इनरवा में एक खाद दुकान रद, तीन निलंबित व एक दुकानदार से जवाब तलब
रघुनाथपुर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, प्रतिवाद मार्च के लिए मांगी अनुमति
एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया
यूपी की प्रमुख खबरें : यू पी एस सी टॉपर शक्ति दुबे को मिला होम कैडर


