सिधवलिया की खबरें : अनियंत्रित स्कार्पियो ने दो बाइक सवार को मारा धक्का, घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र कर झझवा बाला साह के मोड के समीप एन एच 27 पर तेज गति से आ रही सकार्पियो ने दो बाइक सवार को धक्का मार दिया जिससे दोनो बाइक सवार बूरी तरह घायल हो गए l मौक़े पर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस ने दोनो घायलों को सदर अस्पताल गोपालगंज भर्ती कराया जहाँ चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई l दूसरे घायल का इलाज गोपालगंज मे चल रहा है l
बता दें कि रविवार की देर शाम मांझा थाना के भैंसही गाँव के नगीना प्रसाद यादव एवं नारद महतो एक ही बाइक से महम्मदपुर की तरफ जा रहे थे कि बाला साह के मोड के पास एन एच 27 पर एक पीछे से तेज गति से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने जोरदार धक्का मार दिया l जिससे दोनो बाइक सवार बूरी तरह घायल हो गए l जिनमे गोरखपुर मे इलाज के दौरान नगीना प्रसाद यादव की मौत हो गई तथा दूसरा घायल नारद महतो का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है l वहीं, थाने की पुलिस स्कार्पियो को जप्त कर लिया है l
मौलेश्वरी सिंह की पुण्य तिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के डॉ. राम मनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महम्मदपुर टेकनवास के संस्थापक स्व. मौलेश्वरी सिंह की पुण्य तिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता किसान नेता राघव मिश्र ने किया l इस दौरान विद्यालय के प्रांगण मे स्व.मौलेश्वरी सिंह के प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया तथा उनके पड़चिन्हों पर चलने का संकल्प किया l मौक़े पर रामेश्वर सिंह,पंकज सिंह,जनार्दन पाण्डेय, सहित शिक्षक एवं छात्र छात्राएं शामिल थे l
शराब माफिया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के रामपुर गाँव मे छापेमारी कर शराब माफिया को गिरफ्तार किया ।थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में सिधवलिया थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुर में छापेमारी कर वांछित शराब माफिया मोहन नट को गिरफ्तार किया, जिसपर बरौली मे दो,महमदपुर मे दो और सिधवलिया थाने ने नौ अपराधिक मामले दर्ज हैं।ज्ञात हो कि इनके विरुद्ध न्यायालय ने एन बी डब्ल्यू वारंट भी जारी किया है l
झझवां में 21 फ़रवरी से 26 फरवरी तक होगा महायज्ञ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के झझवा गाँव मे ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता आचार्य सुमंत द्विवेदी ने किया l
बैठक मे सभी ग्रामीणों ने 21 फ़रवरी से 26 फरवरी तक रामजानकी सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कराने का निर्णय लिया जिसमे 21 फरवरी से कलश यात्रा, मंडप प्रवेश,वेदिका पूजन, नित्य वैदिक पूजन, कर्मकूति, जलाधिवास,नगर परिभर्मण,देव प्रतिमा स्थापन,प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं पूर्णाहुति की जाएगी l
मौक़े पर, बीरबल सिंह,बाबूराम सिंह,सरोज सिंह,अखिलेश कुमार, कृष्ण कुमार समीर, रामा जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
सीवान के भू जल के सैंपल में यूरेनियम की मौजूदगी के क्या है मायने?
विद्यार्थियों के साथ आईएएस बनने के अनुभवों को उपायुक्त नेहा सिंह ने किया सांझा
सहारा कॉम्प्रिहेंसिव विद्यालय के छात्रों ने अपने माता – पिता और विद्यालय का किया नाम रोशन
देश को समृद्घ और खुशहाल बनाने के लिए युवा पीढ़ी का रहेगा अहम योगदान : सुभाष सुधा
बिखर रहे चूल्हे सभी, सिमटे आँगन रोज,नई सदी ये कर रही,जाने कैसी खोज : प्रियंका सौरभ