सिधवलिया की खबरें : मतदान नजदीक आते चुनाव प्रचार परवान पर चढ़ा

सिधवलिया की खबरें : मतदान नजदीक आते चुनाव प्रचार परवान पर चढ़ा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार विधान सभा चुनाव अब अपने चरम पर है l बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र में भी विधान सभा चुनाव अपने परवान पर है l इस क्षेत्र में भी स्टार प्रचारकों का आना जाना जारी है l हर दल के प्रत्यासी अपना प्रचार कराने के लिए स्टार प्रचारकों को बुला रहे हैँ l साथ हीं, गांव से बाजारों तक लम्बे कुरता और पजामों या दलगत पहनावों में छुटभईया नेताओं ने अपना घर से निकलकर चौक चुराहों पर दिखते नजर आ रहे हैँ l

वे ऐसे नेता हैँ जो वे अपने नए कलेवर मे दिखने लगते हैँ तथा अपने नेता का गुणगान करने में नही थकते l बाकी दिनों में उनका घर द्वार का पत्ता नही चलता कि वे कहाँ चले गए l वे चुनाव के दिनों में अपना रंग गिरगिट की तरह बदलकर नए तेवर में दिखने लगते हैँ l उनकी बोली भी चुनावी हो जाति है , जैसे ‘ देशी मुर्गी विलयति बोल’ l

कभी कभी वे अपना वास्तविकता भूल जाते हैँ और चुनावी गीत गाने लगते हैँ, किसी को मालूम ही नही होता कि ये आखिर किस दल या पार्टी के हैँ l काफी इंतजार के बाद चुनावी मौसम में इनकी सक्रियता गांव बाजारों में बढ़ जाती है, और कहीं न कहीं ये अपना जुगाड़ लगाने का सिलसिला शुरु हो जाता है और ये अपना जुगाड़ बैठा ही लेते हैँ l उनका दिमाग़ एक्सप्रेस ट्रेन से कम नही चलता है l

ये छुटभईया नेता किसी दल को नही छोड़ते l कभी इस उम्मीदवार के पीछे तो कभी उस उम्मीदवार के पीछे अपना जुगाड़ बैठाने के लिए बेचैन रहते हैँ l ये कभी दिन में एक उम्मीदवार के पीछे रहते हैँ तो रात में किसी और उम्मीदवार के पीछे जुगाड़ लगा ही लेते हैँ l

 

चार आरोपितों को  पुलिस ने थाना बदर किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
विधान सभा चुनाव को लेकर सीसीे एक्ट के तहत महम्मदपुर थाने क्षेत्र के विभिन्न गांवों अपराधिक मामलों में संलिप्त चार आरोपितों को थाने की पुलिस ने थाना बदर किया है l वे विधान सभा चुनाव के मददेंजर दूसरे निर्धारित थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी पड़ेगी l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि थाने क्षेत्र के डुमरिया गांव के भोला कुंवर और संदीप सहनी, पकड़ी के मोहित नट और कटेया गांव के बीरबल नट को चुनाव के मददेंजर थाना बदर किया गया है l उन्हें चेतावनी दी गई है कि वे चुनाव के पूरे दिनों निर्धारित थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे l यदि आदेश का उलंघन करेंगे तो उनकी अविलम्ब गिरफ्तारी होगी l

 

शराब के नशे में एक युवक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के लरौली गांव में शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष सोमनाथ कुमार झा ने बताया कि शराब के नशे में गिरफ्तार लरौली के असेंद्र सिंह को न्यायालय में भेज दिया गया l

 

मारपीट में महिला सहित दो व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बलरा और पंडितपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में बलरा के सत्यदेव प्रसाद और पंडितपुर की निभा कुमारी हैँ,जिनका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l

यह भी पढ़े

भोजपुरी के स्टार अभिनेता पवन सिंह अमनौर में मचाया धमाल

भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर साधा निशाना

“आवाज दो” मुहिम के तहत सारण पुलिस की कड़ी कार्रवाई 

परसा  थाना पुलिस ने  हत्या कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 दारौंदा थाना में तैनात  दरोगा की नर्तकी के चक्कर में हुई थी हत्‍या, सात आरोपी गिरफ्तार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!