सिधवलिया की खबरें : बाबा गणिनाथ एवं गोविंद भगवान की पूजा अर्चना की गई

सिधवलिया की खबरें : बाबा गणिनाथ एवं गोविंद भगवान की पूजा अर्चना की गई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow


गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के शेर पुरुषोत्तम नाथ मंदिर के प्रांगण में बाबा गणिनाथ एवं गोविंद भगवान की पूजा अर्चना की गई जिसकी अध्यक्षता विशुनपुरा के पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार साह ने किया l पूजा समारोह में सिवान जिले के बसन्तपुर के पुरोहित श्री राधे छोटू बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजा कराई l

पूजा के दौरान उन्होंने उपस्थित भक्तों को बताया कि गणिनाथ भगवान शिव एवं गोविंद जी भगवान विष्णु के अवतार हैं l उन्होंने पूजा के उपरांत कानू समाज के भक्तों को बिटिया के प्रति जागरूक रहने,हर हाँथ में कलम और शिक्षा प्राप्त करने,महिला सशक्तिकरण,कानू समाज का सुदृढ़ीकरण, पिछड़ेपन को दूर करने, कानू समाज की रक्षा , वंचित लोगो को समान अधिकार एवं ऊपर उठाने का संकल्प लेने की अपील किया l

पूजनोत्सव के दौरान बाबा गणिनाथ एवं गोविंद भगवान की जयकारे लगाए गए l साथ ही, दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l तदोपरांत गणेश साह, भृगुण साह, राजेंद्र साह,पवन कुमार गुप्ता, बीरेंद्र मुखिया,प्रभु साह, प्रभुनाथ गुप्ता,बिनोद साह,रामचंद्र साह ,तारकेश्वर गुप्ता,संदीप कुमार ,विजय कुमार ,भूदेव गुप्ता,प्रेमलता गुप्ता सहित कई कानू समाज के लोग शामिल थे

 

 

अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सकला नहर पर छापेमारी कर 15.75 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l साथ ही, एक बाइक को भी जप्त किया l वहीं, सिधवलिया थाने के बुचेया कलीटोला गांव में छापेमारी कर 3.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि सकला नहर पर सिवान जिले के जामो थाना के बलडीहा गांव के अमन कुमार ठाकुर एवं बुचेया कलीटोला गांव के जितेंद्र साह को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l

यह भी पढ़े

नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ रसूलपुर में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

अब हर गांव में पहुंचा स्वास्थ्य का मंदिर: 428 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से सारण में बदली स्वास्थ्य व्यवस्था

घर के सभी सदस्यों तक पोषण के महत्व की पहुंच और कुपोषण जैसी समस्या पूरी तरह समाप्त करना इसका मुख्य उद्देश्य: डॉ अंजू सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!