सिधवलिया की खबरें:  दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सिधवलिया की खबरें:  दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

 

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया बाजार, झझवा , बरहिमा, खोरमपुर,डुमरिया सहित कई स्थानों पर दशहरे के शुभ अवसर पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा एवं भव्य मेले का आयोजन समाप्त हो गया l सिधवलिया बाजार में लगने वाला तीन दिवसीय मेले का समापन के उपरांत मंगलवार की अहले सुबह मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया l सिधवलिया के महावीर चौक स्थित गरीब दल , मुख्य बाजार और स्टेशन चौक स्थित मां दुर्गा पंडाल के समीप कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l गरीब दल के प्रस्तुति में गायिका पधनी भौजी एवं गायिका एवं नृत्यांगना दिशा राज ने अपने संगीत एवं नृत्य पर श्रोताओं एवं दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया l

वहीं, उक्त दल की दूसरे दिन की प्रस्तुति में गायिका तान्या झा एवं गायक चंदन चंचल ने अपने संगीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया l दोनों गायकों की गायकी एवं नृत्य से उमड़ी भीड़ ने खूब तालियां बजाई एवं कुछ लोग उनके धुन पर झूम उठे l

तीन दिवसीय मेले में झूले, खिलौने की दुकानें, मिठाइयों एवं फास्ट फूड की दुकानें एवं गुब्बारों की दुकानों पर खूब भीड़ देखी गई l तदोपरांत मंगलवार की अहले सुबह डुमरिया स्थित नारायणी नदी में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया l मौके पर, अध्यक्ष मुन्ना राम, विशाल सिंह, राहुल सिंह, शुभम अग्रवाल, ऋतिक, नमित,कृष्णा सहित अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई l

 

बाइक सवार से 70 हजार छिनतई की प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर थाने क्षेत्र के पकड़ी गांव के एक युवक से 70 हजार रुपए बाइक सवार अपराधियों के छीनने के मामले में महम्मदपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि सोमवार को पकड़ी के राजू कुमार सेंट्रल बैंक महम्मदपुर से 70 हजार रुपए लेकर अपने घर जा रहा था कि अज्ञात दो बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक कर कनपटी पर कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए पैसा रखे झोले को छीनकर भाग निकले l वहीं, पुलिस ने राजू कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l

 

डुमरिया एन एच 27 पुल पर चेक पोस्ट लगा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
आगामी विधान सभा चुनाव के चुनाव आचार संहिता लागू होते ही सिधवलिया एवं महम्मदपुर थाने की पुलिस चौकन्ना हो गई है l सिधवलिया प्रखंड के सीमावर्ती डुमरिया एन एच 27 पुल पर चेक पोस्ट लग गया l इस चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस की तैनाती के चंपारण जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है l अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 राजेश कुमार ने बताया कि विधान सभा चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है, गोपालगंज जिले से पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण को जोड़ने वाली सीमा ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर हाइवे से गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों की आने जाने पर सघन जांच की जा रही है l जांच के दौरान 10 हजार से 50 हजार रुपए नगद मिलने पर पैसे के बारे में बताना होगा l संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पैसे जप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी l

यह भी पढ़े

राजमिस्त्रियों के लिए 10 दिवसीय भूकंप-रोधी मकान निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

पहले अपराधी का आसरा मुख्यमंत्री आवास से लेकर संसद के घर या विधायक का घर होता था – विनोद सोनकर

सिसवन की खबरें : आदर्श आचार संहिता लागू होते  बैनर पोस्‍टर हटाए गये

रघुनाथपुर : विशाल विजय जुलूस के साथ सम्पन्न हुआ नरहन का मूर्ति विसर्जन

सारण पुलिस ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की किया अपील

जमुई में स्कूल से लाखों का सामान चोरी, 4 छात्र शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!