सिधवलिया की खबरें :बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक में विकास कार्यो की हुई समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हुई । बैठक में आंगनवाड़ी नल जल योजना, एमडीएम और आंगनबाड़ी का मुद्दा छाया रहा। समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सहनी ने इस मुद्दे को उठाया। विद्यालय में एमडीएम गुणवत्ता व शिक्षा को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों में उपस्थिति बनाने के बाद शिक्षक गायब रह रहे हैं। एमडीएम गुणवत्ता पूर्वक नहीं खिलाया जा रहा, ना हीं इसका मूल्यांकन हो रहा है l नल जल की योजना की भी स्थित दयनीय है।
उपाध्यक्ष मुन्ना कुवर ने आंगनवाड़ी में सही समय से बच्चों का पौष्टिक आहार नहीं मिलना और पठन – पठान को लेकर चिंता जताई । विभाग से अनुरोध किया कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही नल जल में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित हो ताकि नल जल का पानी जनता को समय से मिल सके। जन वितरण प्रणाली को लेकर मुद्दा उठाया गया l
वहीं, आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने जवाब देते हुए बताया कि प्रखंड में 100% वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। समय से वितरण अनाज हो रहा। आधार सिडीग के कार्य पीडीएस दुकानदार कर रहे हैं, जिले में आधार सिडिंग के मामले में प्रखंड नंबर वन हैं है। सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंच रहा। और नए कार्ड की भी आवेदन हो रहा है l बिजली कि व्यवस्था सुधा करने को लेकर भी मुद्दा उठा,बताया गया कि हल्की सी हवा चलने पर बिजली सप्लाई बाधित रहती है। जिस पर जनप्रतिनिधित्व नाराजगी जताई।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार,अंचलाधिकारी प्रीतीलता, सहकारिता पदाधिकारी मिथलेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधन अमरेन्द्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमीत कुमार,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नीलाम पत्र के तीन वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के दंगसी और लड़ौली गांव में छापेमारी कर नीलाम पत्र के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया l दरोगा अंकित कुमार पासवान ने बताया कि दंगसी के बिहारीलाल राम और विशेंद्र राम तथा लड़ौली के रविन्द्र सिंह को न्यायालय में भेज दिया गया l
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के विशुनपुरा कोठी गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि विशुनपुरा कोठी के तस्वीर हुसैन को न्यायालय में भेज दिया गया l