सिधवलिया की खबरें : सलेमपुर में जहर खाकर उर्मिला देवी की मौत मामले में गांव के ही गुड्डू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार को जहर खाकर उर्मिला देवी की मौत के मामले में गांव के ही गुड्डू सिंह के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी की गई है। मृतका के पुत्र ओमप्रकाश सहनी ने थाना में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि गुड्डू सिंह पूर्व से ही उसकी मां से जबरदस्ती मोबाइल पर बात करने की कोशिश करता था। घटना से पहले गुड्डू सिंह के दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया था और विरोध करने पर भी वह जबरन बात करने का दबाव बना रहा था।
ओमप्रकाश ने बताया कि पूर्व में परिवार द्वारा गुड्डू सिंह को समझाया गया था, लेकिन वह नहीं माना और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पूरा परिवार प्रदेश में रहकर काम करता था, जबकि उर्मिला देवी गांव में अकेली रहती थीं। मौसी के फोन से सूचना मिलने पर घटना की जानकारी हुई। आरोप है कि मानसिक दबाव में आकर उर्मिला देवी ने जहर खा लिया।
थानाध्यक्ष सोमनाथ देव झा ने बताया कि प्राथमिकी कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाने की पुलिस ने माधोपुर थाने के माधोपुर बाजार मे छापेमारी कर 40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l उत्पाद थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर बाजार मे छापेमारी की गई जिसमे 40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ शंभू साह को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
रेल की पटरी पर चाहे कुछ भी हो जाए क्यों नहीं लगती जंग? जानिए क्या है इसकी असली वजह
वसंत पंचमी व सरस्वती पूजा 23 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी
मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच दिल्ली पहुंचे UAE के राष्ट्रपति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के क्रम में 22 जनवरी 2026 को सिवान जिला में परिभ्रमण करेंगे
सिधवलिया की खबरें : लोहिजरा से 23.760 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

