सिधवलिया की खबरें : दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिला सहित पांच व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज) :
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहिमा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए l जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सिधवलिया में चल रहा है l घायलों मे एक पक्ष से सियापति देवी,राजन साह,राहुल कुमार और दूसरे पक्ष से दीनानाथ साह और रीता देवी हैं l
आर्म्स एक्ट के एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बुघवार गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि वांछित फरार अभियुक्त झापस यादव अपने घर पर है l पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया l ज्ञात हो कि झापस यादव पर बरौली,माझा, सिधवलिया और पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाने में कुल तेरह आपराधिक मामले अंकित हैं l
यह भी पढ़े
भारतीय जनता पार्टी अमनौर दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक में सगठन की मजबूती पर चर्चा
अमनौर में पाँच दिनों के अंदर आधा दर्जन घरों में करोड़ों की चोरी
मॉडल सदर अस्पताल सीवान में संचालित एसएनसीयू कमजोर नवजात शिशुओं के इलाज में किसी वरदान से कम नहीं