सिधवलिया की खबरें : बलरा में चार लोगों ने एक व्‍यक्ति का घर उजाड़ा

सिधवलिया की खबरें : बलरा में चार लोगों ने एक व्‍यक्ति का घर उजाड़ा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बलरा गांव में एक व्यक्ति का करकट उजाड़ने एवं उसे मारपीट के घायल करने के मामले में सिधवलिया थाने की पुलिस ने चार व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बलरा गांव के विपुल कुमार का करकट उजाड़ने एवं उसे मारपीट कर घायल करने के मामले में उसी गांव के सत्यदेव प्रसाद,सोनू प्रसाद, राहुल कुमार सहित चार व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर पुलिस, मामले की छानबीन कर रही है l

 

रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया गांव एक व्यक्ति से उसी गांव के सात व्यक्तियों द्वारा रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने की प्राथमिकी कर पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि बुचेया के शैलेश यादव को उसी गांव के राहुल राम, सूरज राम,धनंजय राम सहित सात व्यक्तियों ने रंगदारी नहीं देने पर मारपीट किया l जिसकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l

 

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के विरुद्ध महागठबंधन ने किया सड़क जाम

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के विरुद्ध राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने खोरमपुर स्थित एन एच 27 को जाम किया l साथ हीं, कार्यकर्ताओं ने सरकार एवं चुनाव आयोग के विरुद्ध नारे भी लगाए l ज्ञात हो कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में 9 जुलाई को खोरमपुर NH 27 पर जोरदार प्रदर्शन किया गया था l खोरमपुर में सड़क जाम के दौरान तीन घंटे तक सड़क जाम रहा एवं वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी l प्रदर्शन में विनोद मांझी, टूना पाल, प्रेम यादव, मुन्ना राम, संजय, बसंत यादव,दशरथ यादव सहित गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे l

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एकमा में 103 गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव-पूर्व जांच

PM मोदी को मिला नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

परफेक्शन की तलाश में खो गए गुरुदत्त,कैसे?

सांप के डसने के बाद इलाज का रामबाण उपाय

राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश

सीवान में हुआ फाइब्रोस पार्टनर्स मीट, जुटे दर्जनों पार्टनर

Leave a Reply

error: Content is protected !!