सिधवलिया की खबरें : आमसभा में  वन पोषकों ने लंबित मानदेय नहीं मिलने और पेंशन से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया

सिधवलिया की खबरें : आमसभा में  वन पोषकों ने लंबित मानदेय नहीं मिलने और पेंशन से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के बुचेया पंचायत भवन के प्रांगण मे आमसभा में मुख्य रूप से वन पोषकों का लंबित मानदेय नहीं मिलने और पेंशन से जुड़े मुद्दों को जोर-शोर से उठाया गया।

ग्रामीणों का आरोप था कि बन पोषकों को लंबे समय से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन से जुड़े मामलों में भी अनियमितता और देरी का मुद्दा छाया रहा। पेंशन लाभार्थियों ने समय पर राशि नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की।

आमसभा के दौरान लोगों को शांत कराने का प्रयास करते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय कर समस्याओं के समाधान की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

आमसभा में मौजूद ग्रामीणों ने मांग की कि लंबित मानदेय और पेंशन से जुड़े मामलों का जल्द निपटारा किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर उनका हक मिल सके। कार्यक्रम के अंत में प्रशासन से हस्तक्षेप की भी मांग की गई।मौक़े पर अन्य ग्रामीण उपस्थित थे l

 

शराब बेचने के दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर उत्पाद थाने की टीम ने बैकुंठपुर थाने के फैजुल्लाहपुर गांव के सारण तटबंध पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब लदी बाईक के साथ शराब बेचने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं शराब की बरामदगी के उपरांत बाईक की जप्त कर थाने लाई l बता दें कि बुधवार को महम्मदपुर उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक फिजुल्लाहपुर तटबंध पर अंग्रेजी शराब लेकर अपनी बाइक से जा रहे हैँ कि सूचना मिलते ही उत्पाद टीम ने छापेमारी की और बाईक पर लदी 8.280 लीटर देशी शराब बरामद करने कर बाद बाईक जप्त कर थाने लाई और दोनो शराब बेचने के आरोपी बैकुंठपुर थाने के गम्हारी गांव के फूलचंदर कुमार और उपेंद्र राय को गिरफ्तार करने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

 

पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से आशा  भुखमरी के कगार पर

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के कुल आशा का मानदेय 5 माह से नही मिलने से ये भुखमरी के कगार पर आ गए हैँ l जिनसे इन आशा मे रोष व्याप्त है l उनका कहना है कि यदि हमारा मानदेय अविलम्ब भुगतान नही होता है तो हम सब प्रखंड कार्यालय का घेराव करने के लिए वाध्य होंगे l बता दें कि इस प्रखंड के 13 पंचायतों मे कुल 140 आशा हैँ जिनका मानदेय 5 माह से लंबित है l

आशा मे मंटू देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी,हीरा,मीरा देवी,शैल देवी सहित अन्य आशा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त अभियानों मे यथा,पोलियो अभियान, फ़ाइलेरिया,लिप्रॉस्कोपी,कालाज़ार, वंध्याकरण,डिलीवरी सहित अन्य कार्य मे हमारी अहम भूमिका रहती है तथा ये सभी कार्यों का सम्पादन हमारे अलावा और कोई सम्भव नही होता l साथ ही,जाड़ा हों या बरसात, धुप हों या रात, हमलोग कठिन लगन एवं मिहनत से हमलोग इस कार्यों को करते हैँ l फिर भी सरकार की इस उदासीन रवैया से हम सब आशा मे काफी रोष है l उनका कहना है कि यदि हमारा मानदेय का भुगतान अविलम्ब नही होता तो हम उग्र आंदोलन के साथ प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे l

 

यीशु मसीह का जन्म उत्सव (क्रिसमस) बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर में बृहस्पतिवार को यीशु मसीह का जन्म उत्सव (क्रिसमस) बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान धर्मगुरु अंजना सिंह ने उपस्थित विश्वासियों को संबोधित करते हुए यीशु मसीह के जीवन और उनके उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह का संपूर्ण जीवन मानवता, प्रेम, त्याग और दूसरों की भलाई के लिए समर्पित था। उन्होंने अपने अनुयायियों को हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी।
धर्मगुरु अंजना सिंह ने उपदेश देते हुए कहा कि यीशु मसीह का स्वभाव अत्यंत सरल और क्षमाशील था। उन्होंने सिखाया कि यदि कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर देना चाहिए, अर्थात् बुराई का जवाब भलाई से देना चाहिए। यही एक सच्चे विश्वासी और अनुयायी का जीवन होना चाहिए।
जन्म उत्सव के दौरान भजन-कीर्तन, सामूहिक प्रार्थना और संदेश वाचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया गया। चर्च परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली और पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा l

 

2.040 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

उत्पाद थाने की टीम ने बरौली थाने के बड़का बढ़ेया गांव मे छापेमारी कर 2.040 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि बड़का बढ़ेया गांव के जीतेन्द्र महतो को 2.040 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया गया l

यह भी पढ़े

बिहार का गौरव, बिहार का वैभव.. 

मुजफ्फरपुर पुलिस ने लुटेरा गिरोह का किया भंडाफोड़, ट्रक से लूट की लाखों रूपये की दवाइयां बरामद

भारतीय संस्कृति की पुर्नस्थापना के संवाहक थे महामना 

बिहार: समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना अध्यक्ष सस्पेंड

शिक्षक सम्मान समारोह में बगौरा के अनुप पाठक हुए सम्मानित

विद्यालयों में हुई अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!