सिधवलिया की खबरें :स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) l
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया l प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड प्रमुख माला देवी, सिधवलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामनारायण प्रसाद, सिधवलिया थाना में थानाध्यक्ष सोमनाथ झा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मानवर आलम, बी आर सी बिछिया सिधवलिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, उत्पाद थाना निरीक्षक राहुल कुमार, मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्राचार्य जगत लाल, आर पी पब्लिक स्कूल निदेशक आनंद कुमार पांडेय सहित विभिन्न संस्थानों में संस्थान के प्रधानों ने ध्वजारोहण के स्वतंत्रता दिवस मनाया गया l
प्रखंड के डॉ० सी० वी० रमण पब्लिक स्कूल/गाजी गौरा/टेकनेवास में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई था कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । कई शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी,भगत
सिंह,चंद्रशेखर आजाद, ए० पी० जे० अब्दुल कलाम,भारत माता, डॉ० राजेंद्र प्रसाद,झांसी की रानी,कस्तूरबा गांधी तथा सुभाष चंद्र बोस जैसे महान् देश भक्तों की झांकियां निकाली गई l मौके पर बी डी ओ रविन्द्र कुमार, सी ओ प्रीतिलता,विधायक प्रेमशंकर यादव सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
नहर में गिरने से किसान घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज)
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के मंगोलपुर गांव में एक किसान नहर में गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायल मंगोलपुर के रामा सिंह घास लेकर नहर पार कर रहे थे कि पैर फिसलने से नहर में ही गिर गए l
अज्ञात लुटेरों ने 48 हजार रुपए छीन कर भाग निकले
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज)
समूह ऋण लेकर आ रही एक महिला से थाने क्षेत्र के विशुनपुरा कोठी गांव के सड़क पर अज्ञात लुटेरों ने 48 हजार रुपए छीन कर भाग निकले l थानाध्यक्ष सोमनाथ झा ने बताया कि बुचेया की शिवकुमारी देवी महम्मदपुर से 48 हजार रुपए समूह ऋण लेकर अपने घर आ रही थी कि अज्ञात लुटेरों ने रुपए छीन कर भाग निकले l पुलिस ने महिला के बयान पर अज्ञात लुटेरों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है l
मारपीट कर महिला को किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज)
सिधवलिया थाने क्षेत्र के लोहिजरा गांव में एक महिला को उसी के पट्टीदार ने घरेलू मामले में मारपीट कर घायल कर दिया l पुलिस ने उक्त महिला के बयान पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l दरोगा विकास कुमार ने बताया कि लोहिजरा के पूनम देवी के बयान पर लोहिजरा के बबलू कुमार ओझा सहित दो व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन की जा रही है l
यह भी पढ़े
भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गयी
योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दी जन्माष्टमी की बधाई, सनातन धर्म के संरक्षण पर दिया जोर
मशरक की खबरें : प्रखंड के विभिन्न विभागों में शान से लहराया तिरंगा
पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छोटे सरकार और नौबतपुर के मुखिया की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बिहार : वैशाली हत्याकांड का फरार आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से दबोचा, चाचा की कर दी थी हत्या