सिधवलिया की खबरें : भगवान श्रीकृष्ण की छठियार पर जागरण कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया बाजार में स्थापित भगवान कृष्ण की प्रतिमा के छठीयार के शुभ अवसर पर झांकियां एवं जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के छठे एवं अंतिम दिन मुख्य पंडाल में यू पी के कसेया की मंडली द्वारा झांकियों के साथ भव्य नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ l
कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण, हनुमान संग बानर सेना का नृत्य,भगवान शंकर के साथ भूत, पिशाच, सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम की प्रस्तुति की l मंडली के कलाकारों ने भक्ति गीत ‘ ओ राधे तोरा कंगना खन खन’ तथा ” शंकर भोले बाबा, ये प्यार डमरू वाला” आदि गीतों पर नृत्य कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया l वहीं, राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित जागरण कार्यक्रम में लोक गायक मुन्ना मुस्कान, गुड्डू राजा,गायिका रिया राज,सोनी ठाकुर,प्रीति रानी सहित कई कलाकारों ने भक्ति गीत गाकर वाहवाही लूटी l
वहीं , गायक शर्मा मृत्युंजय के गीत ” आव हे भवानी ” को सुनकर श्रोता भक्ति की सागर में गोता लगाते रहे l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव,पवन गुप्ता, संजय साह, विकास कुमार, पिंटू कुमार ,राजन सोनी सहित अन्य श्रोता व दर्शक मौजूद थे l
वाहन जांच के दौरान ट्रक से 1830.66 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक जप्त
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार के निर्देश पर महम्मदपुर उत्पाद थाना की टीम ने करसघाट गांव के एन एच 27 पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक की जांच के दौरान 1830.66 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर ट्रक को जप्त कर लिया l उत्पाद निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि जप्त ट्रक भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब यू पी से पूर्वी चंपारण जिले में ले जाया जा रहा था कि उत्पाद की टीम ने 1833.66 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया गया तथा ट्रक को जप्त कर थाने लाया गया l ज्ञात हो कि टीम को देखकर ट्रक का चालक व उप चालक फरार हो गए l
प्रेम प्रसंग में पुत्र की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने महम्मदपुर चौक पर छापेमारी कर प्रेम प्रसंग में पुत्र के हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया l
थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि टेकनवास गांव के दाऊद अंसारी बुधवार की सुबह नवजात की मां के खाना बनाने के दौरान मौका का फायदा उठाते हुए नवजात बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी एवं बृजकिशोर हॉल्ट के पास झाड़ी में जमीन के अंदर दफना दिया l
मां प्रीति की दिए सूचना के आधार पर पुलिस व अंचल पदाधिकारी प्रीतिलता ने झाड़ी से शव को निकलवा कर शव को बरामद किया तथा पोस्टमार्टम कराकर प्रीति को सौंप दिया l पुलिस ने चौथे दिन शनिवार को हत्यारे पिता दाऊद अंसारी को गिरफ्तार के न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
पुण्यतिथि पर याद किये गये सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता भगवान सिंह, दी गई श्रद्धांजलि
केंद्र सरकार ने 20 वर्ष पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण को लेकर बदलाव किया है
केंद्र सरकार ने 20 वर्ष पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण को लेकर बदलाव किया है
फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम पर किया गया उन्मुखीकरण, सीएचओ की भूमिका पर की गयी चर्चा
नक्सलियों के समर्थक को बनाया उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार- अमित शाह
भ्रष्ट इंजीनियर पर EOU का एक्शन, घर से 35 लाख मिले; पत्नी ने 20 लाख जला दिए, करोड़ों की जमीन