सिधवलिया की खबरें : अब फिर जंगल राज को आने नहीं देना है , नहीं तो फिर आप सब को पछताना पड़ेगा : शिवराज सिंह
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनाइएगा, अब फिर जंगल राज को आने नहीं देना है , नहीं तो फिर आप सब को पछताना पड़ेगा, और फिर बिहार वर्षों पीछे चला जाएगा l उक्त बातें सिधवलिया प्रखंड के बरहीमा स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित भाजपा के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास एवं कृषि विभाग के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही l
उन्होंने कहा कि 2025 के विधान सभा चुनाव में धर्म और अधर्म की लड़ाई है l लालू यादव का सरकार में जंगल राज था, सड़क गढ़े में तब्दील था, विद्यालय न होकर चरवाहा विद्यालय खोले गए जिसमें जमकर चारा घोटाला हुआ l खून की नदियां बहती थी, महिलाएं सुरक्षित नहीं थी, शिक्षा एकदम चौपट थी l
परंतु जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार हुई तो शिक्षा की स्थिति चरम पर है, महिलाओं को नौकरियां और जनप्रतिनिधित्व में स्थान मिला, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सहित कई कॉलेज खोले गए, महिलाओं एवं युवाओं के रोजगार के लिए धन राशियां दी गई l उन्होंने कहा कि जंगल राज में महिलाएं अबला थी,परंतु नीतीश सरकार में महिलाएं सबला हो गई हैं l इसलिए फिर से जंगल राज कायम होने नहीं दीजियेगा l
उन्होंने कहा कि मैं आज आपका अतिथि नहीं हूं, सेवक बनकर आया हूं l मैं बिहार के लिए भी मामा बनकर आया हूं क्योंकि मामा , भांजे और भांजी के रिश्ते कितने मीठे और प्यार भरे होते है l दो दिन के बाद छठ व्रत है l बिहार के छठ से ही सारी दुनिया छठ करना सीखी है l बिहार विद्या और जान का सागर भी है, इसलिए आप सब की भी ज्ञानियों के जमात है l इसलिए आप पुनः दलदल में नहीं फंसियेगा l

राहुल और राजद के तेजस्वी पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव झूठे हैं l वे झूठे वादे प्रतिवादे कर रहे हैं, आखिर ये लाएंगे कहां से l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल के सच्चे हैं l पहलगाम कांड के बाद उन्होंने कहा था कि ‘ हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, यदि कोई छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं l ‘ उन्होंने आतंक का खात्मा करके ही दिखा दिया l
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार पुनः बनेगी तो हर वर्ग के लोगों का सामाजिक विकास होगा, किसानों, महिलाओं एवं युवाओं को आगे विकसित होने का और मौका मिलेगा l साथ ही, जंगल राज और परिवारवाद खत्म होगा, विकसित बिहार बनेगा l चुनावी सभा को बिहार के राज्य मंत्री हरि सहनी, पूर्व सांसद संजय पासवान, भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, रामबाबू चौहान, सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया l सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरी उर्फ मंटू गिरी और मंच संचालन विधान सभा चुनाव प्रभारी राजू सिंह ने किया l मौके पर कई लोग उपस्थित थे l
पुलिस ने 118 लीटर देशी शराब बरामद कर शराब भट्ठी को नष्ट किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के उग्रसेन महारानी और बांसघाट मंसूरिया दीयर में थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 118 लीटर देशी शराब बरामद कर शराब भट्ठी को नष्ट किया l साथ हीं,उग्रसेन महारानी के विनोद राय और बैकुंठपुर के सिरसा मानपुर गांव के अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि उग्रसेन महारानी के विनोद राय के पास से 3 लीटर देशी शराब एवं सिरसा मानपुर के अर्जुन कुमार के पास से 115 लीटर देशी शराब बरामद कर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया गया l
मारपीट में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहिमा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो युवक घायल हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों बरहीमा के राहुल कुमार और विकास कुमार हैं l
यह भी पढ़े
पुलिस प्रेक्षक ने सारण, सिवान और गोपालगंज की सीमा पर चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
मशरक में मतदाता पर्ची का वितरण हुआ शुरू
छठ पूजा में मिट्टी की चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई महिलाएं मिट्टी मे दबकर हुई घायल, एक की मौत
नवादा में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार! फोन कॉल से ठगी का खेल, ओटीपी लेकर करते थे व्हाट्सएप हैकिंग


