सिधवलिया की खबरें :  हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली 

सिधवलिया की खबरें :  हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के कबीरपुर उज्जैन टोला स्थित नव निर्मित संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर सकला नहर, सरकारी अस्पताल, मिल गेट चौक सिधवलिया, स्टेशन चौक, बुचेया रेलवे ढाला होकर बुचेया बी आर सी भवन के समीप स्थित पोखरे मे जल भरकर बुचेया इनामी टोला, बिशुनपुरा कोठी, मंगोलपुर, बुचेया बाघा होकर हरपुर तब पुन : कबीरपुर स्थित मंदिर परिसर तक आ कर कलश स्थापना की गई l

कलश यात्रा मे हाथी- घोड़े, बैंड बाजे एवं झांकिया शोभा बढ़ा रहे थे तथा जय श्री राम और जय हनुमान के नारे प्रखंड क्षेत्र मे गूंज रहे थे l कलश यात्रा मे 5001 कन्याओं ने कलश लेकर क्षेत्र परिभ्रमण किया l

तदोपरांत वैदिक् मंत्रोच्चारण के साथ पूजन हवन एवं परिक्रमण आरम्भ हुआ ल मुख्य यजमान मिलन सिंह ने बताया कि आज से हीं प्रवचन, झूले, खेल तमाशे सहित कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होंगे l मौक़े पर, मनोज सिंह, पंकज सिंह, मुनेश्वर साह, व्यास सिंह, सुरेंद्र सिंह, सूरज, धन्नू, पप्पू सिंह, सहित अन्य श्रद्धालू शामिल थे l

 

हथियार का भय  महिला से युवकों ने किया छिनतई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के ढेहा सुपौली गांव की एक महिला, उसका पुत्र एवं पुत्री को उसी गांव के दो युवक तथा महम्मदपुर थाने के करसघाट गांव के दो तीन अन्य युवकों ने हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर कपड़ा फारने एवं मंगल सूत्र छिनकर भाग जाने का मामला प्रकाश मे आया है ल उक्त महिला के बयान पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जाँच कर रही है l

बता दें कि विगत 23 मार्च को शाम 4 बजे ढेहा सुपौली की सुमन देवी के घर हथियार से लैस उसी गांव के अरविन्द सिंह, विकास सिंह, करसघाट के पिंटू सिंह सहित अन्य दो – तीन व्यक्तियों ने आकर उसके पुत्र चिराग पटेल और पुत्री सिमरन कुमारी को मार पीट कर कपड़े फाड़ दिये और सुमन देवी के गले से मंगलसूत्र छीन लिए और हल्ला सुन सभी लोग भाग गए l थाने की पुलिस ने उक्त महिला के दिये बयान के आधार पर प्राथमिकी कर मामले की जाँच कर रही है l

 

बाइक पर शराब ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने मधुबनी से सदौआ पक्की सड़क पर वाहन जाँच के दौरान दो बाइक से, एक बाइक पर लदी 25.920 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया तथा शराब बरामद कर बाइक जप्त कर थाने लाई l दरोगा पारस प्रसाद ने बताया कि पुलिस सिधवलिया थाना के मधुबनी – सदौआ पक्की सड़क होकर दो युवक यथा, महम्मदपुर थाने के अमरपुरा गाँव के राना कुमार

तिवारी और सिधवलिया थाने के बलरा गाँव के रुपम प्रसाद दो बाइक से जा रहे थे, एक बाइक पर 25.920 लीटर अंग्रेजी शराब लदी थी l शक होने पर दोनो की जाँच की गई और शराब बरामद किया गया तथा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया l बाइक जप्त कर दोनो युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया गया l

यह भी पढ़े

पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में निकला कैंडल मार्च

क्या पहलगाम हमले का पाकिस्तानी लिंक है ?

पहलगाम आतंकी हमले पर बोले आप सांसद संजय सिंह, सेना को कमजोर न करें पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे मोदी सरकार

पीछे छिपे मास्टरमाइंड को नहीं छोड़ेंगे- रक्षा मंत्री

अपहरण की घटना का महज दो घण्टों के अंदर पुलिस उदभेदन कर अपहृता को किया बरामद

“अब और नहीं “

22 मई को लड़की का है विवाह,  आगलगी में सबकुछ हो गया खाक  

पीछे छिपे मास्टरमाइंड को नहीं छोड़ेंगे- रक्षा मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!