सिधवलिया की खबरें : गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे विधायक देवदत्त बाबू
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बैकुंठपुर के पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद यादव अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे। वे दलित, शोषित व गरीब लोगों के मसीहा थे। यह बातें विधायक राजेश कुशवाहा ने बैकुंठपुर के बांसघाट मसूरिया में सोमवार को कहीं। वे पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद यादव की पुण्यतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर ही नहीं बल्कि बिहार की राजनीति में देवदत्त बाबू का नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाएगा। विकट स्थिति में भी वे धैर्य के साथ जनता की सेवा करते रहे। उनका पूरा जीवन सबके लिए प्रेरणा स्रोत है।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजु ने कहा कि देवदत्त बाबू ने जिस तरह अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। वह आज के युवाओं के लिए अनुकरणीय है। जीवन के अंतिम समय तक उनका राजनीतिक जीवन बेदाग रहा। राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक स्व देवदत्त प्रसाद जयप्रकाश आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाए थे।
उनका राजनीतिक जीवन कोरा कागज की तरह था। स्थानीय विधायक व स्वर्गीय देवदत्त बाबू के पुत्र प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने कहा कि अपने स्वर्गीय पिता के सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर की जनता एवं अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। विधायक ने कहा कि पांच वर्षों के दौरान मैंने पूरे क्षेत्र का विकास किया है।
पुण्यतिथि समारोह आयोजित होने से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड स्थित प्रसाद की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, पुत्र आनंद शंकर प्रसाद, राजद नेता मोहन गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष जुहैब अली, मोहित गुप्ता, पुर्व जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राय सहित कई लोग शामिल थे।
शराब के नशे में छः युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस थाने क्षेत्र के बरहीमा मोड़ पर छापेमारी कर शराब के नशे में छः युवकों को गिरफ्तार किया l दरोगा अंकित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बलरा गांव के निकेश कुमार,दीपक राय, सिकटिया गांव के राकेश राय,अमरपुरा के बसंत कुमार,संतोष कुमार और बादल कुमार को पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया l
मध्याह्न भोजन के 18 बोरा चावल की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिछापर में मध्याह्न भोजन के 18 बोरा चावल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया l पुलिस ने प्रधानाध्यापक इकरामुल हक के दिए आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l बता दें कि 8 सितंबर की रात्रि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिछापर के मध्याह्न भोजन कक्ष का ताला अज्ञात चोरों ने तोड़कर 18 बोरा चावल की चोरी कर भाग निकले l प्रधानाध्यापक इकरामुल हक के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस ने चोरी के उक्त मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
यह भी पढ़े
चोरी के मामले में पुलिस टीम पर हमला:किशनगंज में 20 से 25 लोगों ने किया लाठी-डंडे से वार
कोचाधामन में पुलिस की कार्रवाई:ट्रक से 2841 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक फरार
पटना में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार, ठगी के कई मामलों का खुलासा, सोशल मीडिया से बढ़ाता था कनेक्शन