सिधवलिया की खबरें : स्कार्पियों के चपेट में आने एक की मौत दूसरा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने के एन एच 27 पर गोपालपुर स्थित अंजू पेट्रोलियम के पास चम्पारण से महम्मदपुर की तरफ आ रहे दो युवको के एक स्कोरपियों की चपेट मे आने से एक युवक की मौत हो गई एवं एक युवक बूरी तरह घायल हो गया l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l
बता दें कि गुरूवार को पूर्वी चम्पारण के डुमरिया थाना के विश्रामपुर दुबौली गाँव के बबन यादव का पुत्र भूषण कुमार व उमेश राय का पुत्र रौशन कुमार अपनी बाइक से महम्मदपुर की तरफ आ रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही स्कोर्पियों ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार भूषण की मौक़े पर ही मौत हो गई एवं दूसरा रौशन कुमार बूरी तरह घायल हो गया l
सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l वहीं, घायल युवक का इलाज गोपालगंज मे चल रहा है l
हलुआर गांव से वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के हलुआर गाँव मे छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार किया l जमादार संजय पासवान ने बताया कि हलुआर के ओमप्रकाश महतो को गिरफ्तार किया l
तिलक समारोह से घर जा रहे चार युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के मधुबनी गाँव के एक युवक को तिलक समारोह से घर जाने के दौरान थाने के हिम्मतपुर के चार युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया l उक्त युवक के बयान पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि मधुबनी के आदर्श कुमार गत रात्रि एक तिलक समारोह से अपने घर जा रहा था कि रास्ते मे ही हिम्मतपुर के आकाश कुमार सिंह, प्रियांशु सिंह,अनित कुमार सिंह और रिशु सिंह ने घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया, जिसके बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
जमीनी विवाद में हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने के सलेमपुर डेरवा गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट घायल कर दिये जिसकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सलेमपुर डेरवा गाँव मे जमीनी विवाद को लेकर प्रभुनाथ प्रसाद को उसी गाँव के जगदीश प्रसाद, घरभीखन प्रसाद,राकेश कुमार वाज्य कुमार ने मारपीट कर घायल कर दिये l पुलिस ने चारों व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l
दो वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के महारानी गाँव मे छापेमारी कर एक वारंटी अरूण कुमार को गिरफ्तार किया l कटहरिया गाँव मे छापेमारी कर अमिका प्रसाद को गिरफ्तार किया। जमादार राजीव रंजन ने बताया कि दोनो वारंटियों से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
शराब के नशे में युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के महारानी गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया l जमादार राजीव रंजन ने बताया कि महारानी के अरुण कुमार से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l