सिधवलिया की खबरें : झोपड़ी में आग लगने से डेढ़ लाख की संपति राख

सिधवलिया की खबरें : झोपड़ी में आग लगने से डेढ़ लाख की संपति राख

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के टेकनवास गाँव मे एक महिला के झोपड़ीनुमा घर मे अचानक आग लग जाने के कारण विच्छावन,बर्तन,कपड़े,गहने, नगदी सहित डेढ़ लाख सम्पत्ति जलकर राख हो गईं l सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया l बता दें कि बुधवार की सुबह नौ बजे के बाद, टेकनवास गाँव की सदीक मियां की पत्नी मैनुल नेशा के झोपड़ीनुमा घर मे खाना बनाने के बाद अचानक आग लग गई l देखते ही देखते झोपड़ीनुमा घर मे रखे विच्छावन,अनाज, गहने, बर्तन, कपड़े, नगदी सहित डेढ़ लाख की सम्पत्ति धू धू कर जल गई l हल्ला सुनकर ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू कर लिया l सूचना पाकर पहुंची अंचल पदाधिकारी प्रीतिलत्ता,अंचल निरीक्षक राजकुमार मांझी, आदि ने पहुँच कर निरीक्षण किया एवं अग्निपीड़ितों को सांत्वना दी l

 

देशी शराब के साथ एक व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के रामपुर गाँव मे छापेमारी कर 2 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा महेंद्र राम ने बताया कि रामपुर के संजय राम को न्यायालय मे भेज दिया l

 

 

फरार शराब कारोबारी मुजफ्फरपुर जिले से गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर थाने क्षेत्र के खोरमपुर चौक पर छापेमारी कर वर्ष 2020 के फरार शराब कारोबारी मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना के राजेपुर गाँव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि राजेपुर के फरार कारोबारी रोहित कुमार से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l

 

 

आपसी विवाद में हुई मारपीट में  पिता पुत्र   घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के सूरहिया गाँव मे आपसी मामले को लेकर हुई मारपीट मे पट्टीदारों ने पिता पुत्र को घायल कर दिया l प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मनवर आलम ने बताया कि घायल पिता देवकुमार महतो और पुत्र करण महतो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा है,परन्तु चिंताजनक हालत को देखते हुए पिता पुत्र को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया गया l

यह भी पढ़े

हरियाणा विधान सभा की विकास यात्रा में एक और संसदीय सुधार

सिसवन  की खबरें : भूमि अधिग्रहण को लेकर बघौना पंचायत में कैंप आयोजित

कलयुगी मां ने 50 हजार की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या,हर कोई हैरान

पुडुचेरी में दुकानों के नाम तमिल भाषा में लिखा होना चाहिए- CM रंगासामी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!