सिधवलिया की खबरें : प्रखंड मुख्यालय में जल्द ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा

सिधवलिया की खबरें : प्रखंड मुख्यालय में जल्द ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया  प्रखंड मुख्यालय में जल्द ही सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा तथा आम लोगों के लिए सार्वजनिक पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी। इस संबंध में जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजय कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इस दिशा में आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बताया गया कि करीब एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी पवन कुमार सिंह द्वारा सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया गया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि प्रखंड परिसर में न तो सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध है और न ही आम लोगों के लिए पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था है।

 

इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए बीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया था कि यथाशीघ्र सार्वजनिक शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि प्रखंड कार्यालय आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बीडीओ मंजय कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण और पेयजल व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय में रोजाना बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, ऐसे में बुनियादी सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है।
प्रशासन का उद्देश्य है कि जनता को स्वच्छता और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके और कार्यालय परिसर में बेहतर व्यवस्था कायम हो।

 

बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मनवर आलम ने किया l शिविर मे शल्य चिकित्सक डॉ.अरुण अविनाश ने कुल 6 महिलाओं का वंध्याकरण किया l मौक़े पर, स्वास्थ्यकर्मी विजय राय, लाल महम्मद, लक्की सिंह, सहित अन्य मरीज उपस्थित थे l

 

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया रेलवे ढाला पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हों गया जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा रहा है l घायल सरल राम बाइक से जा रहे थे कि अचानक बाइक सहित गिर पड़े जिससे वे घायल हों गए l

 

 

अतिक्रमण हटाओ, अभियान को लेकर लोगों में हड़कंप मचा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
अतिक्रमण हटाओ, अभियान को लेकर सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों में हड़कंप मचा है l इससे हाट -बाजारों, चौक चौराहों तथा टोलों मुहल्लों मे भी इसकी चर्चा जोरों पर हों रही है l इसी दौरान सिधवलिया प्रखंड के पूर्वोत्तर रेलवे सिधवलिया स्टेशन के समीप लगाई गई दुकानों एवं झूगी झोपड़ियों मे भी रहने वाले भी काफी बेचैन दिख रहे हैँ l

रेल प्रशासन के आदेशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर/ कार्य अरविन्द कुमार ने रेल परिसर के कई सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चिपकवाया है l उन्होंने नोटिस के द्वारा सभी दुकानदारों और अवैध कब्जा करने वाले

 

लोगों को चेतावनी दिया है कि 18 दिसंबर तक वे लोग अतिक्रमण मुक्त कर दें,अन्यथा उनपर अगली कार्रवाई की जाएगी l पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अवैध रूप से कब्जा करने वाले यदि निर्धारित तिथि तक अतिक्रमणमुक्त नही करते हैँ तो रेल प्रशासन के आदेश के आलोक मे बलपूर्वक हटाया जा सकता है l

यह भी पढ़े

श्रीकृष्ण की नीति से ही दुष्ट तत्वों का नाश सम्भव है :आदित्य कृष्ण

रसूलपुर में नाइट ब्लड सर्वे का शुभारंभ, फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में हुई पहल

नगर पंचायत एकमा बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बदला बाजार व सड़क का स्वरूप

सीएचसी एकमा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, नवजात को पिलाई गई दो बूंद दवा

 संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दी बधाई

समस्तीपुर बैंक लूट में एक लाख इनामी बैजनाथ राय 7 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार, मुंबई से लौटा था घर

गोरखपुर: गोरखपुर के बड़े कारोबारी के चार ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!