सिधवलिया की खबरें : मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉप टेन में स्थान बनाने वाली छात्रा तन्नु कुमारी हुई सम्‍मानित

सिधवलिया की खबरें : मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉप टेन में स्थान बनाने वाली छात्रा तन्नु कुमारी हुई सम्‍मानित

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज  (बिहार) :

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झझवा में प्रधानाध्यापिका प्रमिला कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने बिहार बोर्ड के माध्यमिक मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉप टेन में स्थान बनाने वाली छात्रा तन्नु कुमारी को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया l

शुक्रवार को विद्यालय में कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे “,बेटी बढ़े तो बड़े सम्मान”बोझ नहीं है, बेटियां हौसले की उड़ान” से संवंधित प्रस्तुति की गई । इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि भी तन्नू कुमारी को आशीर्वाद दिया ।

ज्ञात हों कि पकड़ी गांव के राजेश कुमार गुप्ता के पुत्री तन्नु कुमारी है जो इसी विद्यालय में शिक्षक हैं। छात्रा ने बताया कि आइएएस बनकर देश की सेवा करूंगी। इस मौके पर बबलू उपाध्याय ,शशि भूषण कुमार तिवारी ,रितेश यादव ,वकार अहमद, समीर प्रसाद ,कृपा शंकर मौर्य ,सुजीत सिंह, आत्माराम मिश्रा ,श्वेता कुमारी व सुनीता कुमारी ,आदि उपस्थित थे ।

 

 

भगवान की भक्ति से  मिलती है मन की संतुष्टि

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज  (बिहार) :

भगवान की भक्ति से मन की संतुष्टि मिलती है। सुबह में एकादशी व्रत की पूजा करने से द्वेष एवं क्लेश का नाश होता है। भगवान की पूजा के लिए जरूरी नहीं है कि तपस्वी बनकर ही किया जाए। अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निभाते हुए भी भगवान की आराधना की जा सकती है। यह बातें उज्जैन से पहुंची कथावाचिका ममता पाठक ने गुरुवार की रात कही। वे बैकुंठपुर प्रखंड के दक्षिण बनकटी गांव में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर श्रीमद् भागवत कथा सुना रही थी।

 

अपने प्रवचन के दौरान ममता पाठक ने कहा कि गुरु व शिष्य का रिश्ता शुरू से ही पवित्र माना जाता रहा है। गुरु और शिष्य की गरिमा बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए। गुरु कुछ मायने में संस्कार एवं शिक्षा के दाता हैं। जबकि दूसरे स्वरूप में भगवान भी माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु एवं भगवान अपने शिष्य व भक्तों का सदा कल्याण करते हैं। विपत्ति के दौरान किसी न किसी रूप में वह खड़ा होकर सहायता करते हैं। मौक़े पर,वीरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, झूलन साह, रामाश्रेय साह,रमाकांत सिंह, रविंद्र सिंह, मृत्युंजय कुमार प्रसाद, रवि कुमार सिंह,सहित अन्य श्रोता उपस्थित थे l

 

शिक्षक और शिक्षिकाओं के विरुद्ध प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज  (बिहार) :

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर में शुक्रवार को अभिभावक और महिलाएं विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक और शिक्षिकाओं के विरुद्ध प्रदर्शन किया l प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने आरोप लगाइ कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाने से ज्यादा मोबाइल पर बात करती है। इस दौरान प्रधानाध्यापक से कहा सुनी भी हुई। विद्यालय की व्यवस्था सुधार नहीं होने पर ताला लगाने की बात कही गई। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि विद्यालय में आकस्मिक मद या अन्य मद से जो निर्माण हो रहा है , वह गुणवत्ता के आधार पर नहीं है।

 

इसमे काफी अनियमित्ता बरती जा रही है। एमडीएम में भी लूटपाट है ,बच्चों को समय से नहीं मिलता है। घंटो प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आश्वासन दिया गया कि व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए। मौके पर विनोद राम, नीतीश राम, टुनटुन सिंह, कैमुलनेशा,जयमुला खातून, मिरा खातुन,यसमी खातून, सुनीता देवी ,बेदामी देबी, निकला देबी, भारत साह, शत्रुघ्न साह , सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला शामिल थीं l

प्रधानाध्यापक सतीश चंद्र झा से संपर्क करने की कोशिश की गई परन्तु ये मोबाइल रिसीव नहीं किये l वहीं,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।किस वजह से महिलाएं और ग्रामीण प्रदर्शन किये थे l

यह भी पढ़े

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला आपसी सौहार्दपूर्ण रूप से रामनवमी के त्योहार मनाने का किया अपील

आजम खान की बढ़ी मुसीबत, जौहर ट्रस्ट मामले में आयकर विभाग करेगा 550 करोड़ रुपये की वसूली

नहीं रहे बॉलीवुड के ‘भारत कुमार’

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, भड़के ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा

दहेज प्रथा से मुक्त है बिहार का ये गांव… थाने में दर्ज नहीं एक भी मामला, इस समुदाय ने पेश की मिसाल

दहेज प्रथा से मुक्त है बिहार का ये गांव… थाने में दर्ज नहीं एक भी मामला, इस समुदाय ने पेश की मिसाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!