सिधवलिया की खबरें :  महम्मदपुर चौक स्थित ओवर ब्रिज के नीचे किये गए अतिक्रमण को हटवाया  गया

सिधवलिया की खबरें :  महम्मदपुर चौक स्थित ओवर ब्रिज के नीचे किये गए अतिक्रमण को हटवाया  गया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow


जिलाधिकारी, गोपालगंज के आदेश के आलोक मे महम्मदपुर थाने की पुलिस ने महम्मदपुर चौक स्थित ओवर ब्रिज के नीचे किये गए अतिक्रमण को हटवाया तथा ओवर ब्रिज के नीचे दिवार पर लगाए गए पोस्टर एवं बैनर को भी हटवाया l थानाध्यक्ष अमित कुमार साह ने दल बल के साथ ओवर ब्रिज के नीचे लगे ठेले पर दूकानें, कूड़े करकट के ढेर को जे सी वी से हटवाया तथा ओवर ब्रिज के नीचे लगे छोटी एवं बड़ी गाड़ियों को भी हटवा के पुन: नहीं लगाने का शख्त मनाही की l ज्ञात हो कि महम्मदपुर ओवर ब्रिज के नीचे कूड़ो का ढेर तथा गन्दगी और छोटी दुकानो के ठेले लगाकर अतिक्रमित कर दिये गए थे l साथ ही, छोटी एवं गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था जिससे आए दिन रोज दुर्घटना हो जाया करती थी l जिसके मददेंजर जिलाधिकारी, गोपालगंज के आदेश के आलोक मे पुलिस ने अतिक्रमण मुक्त किया l

 

अंग्रेजी तथा  देशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के लरौली एवं परसौनी गाँव मे छापेमारी कर 25 लीटर अंग्रेजी तथा 6 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि लरौली गाँव मे छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब के साथ अंकित कुमार व 6 लीटर देशी शराब के साथ मिथुन नट को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

शराब के नशे में  युवक  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
उत्पाद थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाने के कल्याणपुर मठिया गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक एस के सिंह ने बताया कि कल्याणपुर मठिया के शंकर कुमार साह को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

चार वारंटी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के निजामत पररिया एवं परसौनी गाँव मे छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार साह ने बताया कि निजामत पररिया से तेरस रावत और राकेश कुमार व ) परसौनी से चंद्र रावत और रामाधार रावत से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l

यह भी पढ़े

अगर कोई महिला करवा चौथ व्रत ना रखे तो उसे दंड दिया जाये

जनसुराज समिति ने याद किया कर्पूरी तथा फुलचंद को  

टीएलएम व विज्ञान प्रदर्शनी मेले में शिक्षकों ने दिखाई विज्ञान एवं कला का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभुकों को दिया स्वीकृति पत्र

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!