सिधवलिया की खबरें : उत्तर प्रदेश से आई झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया मगध सूगर मिल कैंपस में बृहस्पतिवार की रात उत्तर प्रदेश से आई झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा। जन्माष्टमी के छठीयार कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। राधा और कृष्ण की प्रस्तुति रात भर चली, कृष्ण की बांसुरी पर राधा का नित्य और रंग-बिरंगे झांकियां श्रद्धालुओं को मंत्र मुध कर दी, कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक भाजपा के मिथिलेश तिवारी रोगी कल्याण समिति के सदस्य पवन कुमार गुप्ता के द्वारा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर तारकेश्वर नाथ गुप्ता, विकास कुमार, पिंटू कुमार, गोलू कुमार, अजीत कुमार, अंकित कुमार, अभिनंदन प्रमोद गुप्ता ,मनीष गुप्ता ,शंभू नाथ गुप्ता। मिल के जिएम और कर्मचारियों सहित बाजार के व्यवसायी महिलाएं और बच्चे काफी संख्या में उपस्थित रहे।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कमेटी का किया विस्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारतीय जनता युवा मोर्चा, गोपालगंज के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने अपनी कमिटी का विस्तार करते हुए बैकुंठपुर विधानसभा के गोल्डेन प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया है l इनके बनने से सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के भाजपाइयों में खुशी की लहर है l ज्ञात हो कि गोल्डेन सिंह इसके पहले भी भाजपा में सक्रिय भूमिका में रहने और संगठन के अनुभव को देखते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है।इसकी जानकारी मिलते ही बैकुंठपुर के युवाओं में उत्साह व उमंग का माहौल बन गया, साथ ही पंचायत से लेकर जिला संगठन तक के सभी भाजपाइयों ने काफी बधाइयां दी है l
जिला पदाधिकारी ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने किया l निरीक्षण के दौरान डीएम पवन कुमार सिन्हा ने अंचल का राजस्व से संबंधित संचिकाओं का मूल्यांकन किया तथा राजस्व अभियान से संबंधित कोषांगों की समीक्षा की l उन्होंने mha अभियान को सफल बनाने हेतु अंचल पदाधिकारी प्रीतिलता को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस राजस्व अभियान में कोताही बरतने वाले बक्शे नहीं जाएंगे l निरीक्षण में एडीएम राजेश्वर पांडेय, प्रधान लिपिक ओम प्रकाश, सहायक कृष्णनाथ मांझी सहित अन्य अंचलकर्मी उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
गुरुकुल में ‘अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाॅड’ के तहत परीक्षा हुई
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को शेल्टर्स में भेजने वाला अपना आदेश बदला
बिहार में शख्स को 10 से 12 गोली मारी, मौत कन्फर्म होने तक अपराधी करते रहे फायरिंग
बेगूसराय में बच्ची की हत्या के आरोप में चाचा- चाची और चचेरे भाई गिरफ्तार