सिधवलिया की खबरें :   ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय नौ माह से नहीं मिला, परिवार भूखमरी के शिकार

सिधवलिया की खबरें :   ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय नौ माह से नहीं मिला, परिवार भूखमरी के शिकार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय नौ माह से लंबित होने के कारण ये भुखमरी के कगार पर हों गए हैँ l उनका कहना है कि यदि हमलोगों का मानदेय का भुगतान अविलम्ब नही हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l बता दें कि इस प्रखंड मे कुल 13 पंचायत हैँ जिसमे कुल 13 ग्राम कचहरी सचिव हैँ l इनका मानदेय 9 माह से नही मिला है ,जिसके कारण ये भुखमरी के कगार पर हों गए हैँ l सचिवों मे अजहर हुसैन, रामदेव मांझी सहित अन्य लोगों का कहना है कि किसी तरह से हमलोग अपने परिवार का भरण पोषण करते हैँ , लेकिन इस समय अब कोई भी दुकानदार उधार देने से इंकार कर रहे हैँ l साथ ही, बच्चों की पढ़ाई, दवाइयां, सहित कई आवश्यक काम नही हों पा रहे हैँ l उनका कहना है कि यदि हमलोगों का मानदेय का भुगतान अविलम्ब नही हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l

 

देशी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के हरपुर टेंगराही और रामचंद्रापुर गांव मे छापेमारी कर देशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने 4 लीटर देशी शराब के साथ हरपुर टेंगराही गांव के राजकुमार राम को तथा रामचंद्रापुर गांव के बिगु महतो 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन परेशान

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के किसी भी पंचायत या चौक-चौराहों पर अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आमजन ठंड से काफी परेशान हैं। महम्मदपुर चौक, बरहीमा बाजार और झझवा बाजार,सिधवलिया सहित प्रमुख स्थानों पर सुबह-शाम ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ठंड के कारण दुकानदार, राहगीर और स्थानीय लोग ठिठुरने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रीति लता ने बताया कि जैसे ही ऊपर से आदेश प्राप्त होगा, वैसे ही अलाव की व्यवस्था कर दी जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड लगातार बढ़ रही है और अलाव की व्यवस्था न होने से गरीब, बुजुर्ग और मजदूर वर्ग को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चौक-चौराहों व बाजारों में अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि ठंड से कुछ राहत मिल सके।

 

पुलिस ने 22 मवेशियों के साथ 9 पशु तस्‍कर को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना की पुलिस ने बरहीमा एनएच–27 पर वाहन जांच के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी तस्करी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चार पिकअप वाहनों से कुल 22 मवेशियों को जब्त किया है। इस दौरान चारों पिकअप पर सवार 9 लोगों को हिरासत में लिया गया। थाना अध्यक्ष सोमदेव कुमार झा ने बताया कि यह मामला मवेशी तस्करी से जुड़ा है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और कागजातों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

यह भी पढ़े

बीएलओ की बैठक में बीडीओ ने  मतदाता सूची में सुधार के लिए दिए  दिशा-निर्देश
रघुनाथपुर : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बाबू अजीत सिंह का हुआ निधन,शोक की लहर

 छुट्टी पर घर आ रहे बिहार पुलिस के जवान को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दम तोड़ा 

 एसएसपी सारण  ने पहलेजा थाना जेपी सेतु चेक पोस्ट का देर रात्रि  किया  औचक निरीक्षण 

बिहार में निगरानी ब्यूरो की आक्रामक कार्रवाई, 2025 में 113 ट्रैप केस; 100 से अधिक रिश्वतखोर गिरफ्तार

निगरानी  ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सीवान डीएम ने  सभी विद्यालयों में सुबह 9 बजे से पहले और अपराह्न 4:30 बजे के बाद शिक्षण गतिविधियों पर रोक लगाया

दरौंदा बीआरसी परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!