सिसवन की खबरें : मौनी अमावस्या पर सिसवन सरयू तट पर उमड़ा सैलाब

 

सिसवन की खबरें : मौनी अमावस्या पर सिसवन सरयू तट पर उमड़ा सैलाब

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई.ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जो दिन चढ़ने के साथ और बढ़ता गया. प्रखंड के प्रमुख शिवाला घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.

स्नान के बाद लोगों ने विधिवत पूजन-अर्चन के साथ दान-पुण्य भी किया.सीओ पंकज कुमार ने बताया कि शिवाला घाट के अलावा ग्यासपुर, साईपुर के सरयू नदी घाट पर भी लोगों ने पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना की. घाटों पर गोताखोरों के अलावा पुलिस की संयुक्त टीम मौजूद रही.

सीओ पंकज कुमार और थानाध्यक्ष राकेश कुमार नाव के सहारे नदी में गस्त करते नजर आए. इधर सरयू नदी के तट पर स्थित हरे राम ब्रह्मचारी मंदिर में आले सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुट गई वहीं महेंद्रनाथ मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं ने

 

30 हजार रुपए मोबाइल लूटने की प्राथमिकी दर्ज कराने वाला गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत अंतर्गत एक साल पूर्व 30 हजार रुपए नगद सहित मोबाइल लूट की केश करने वाले शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक मामले का सफल पर्दाफाश किया है.पुलिस ने मामले के सूचक के पास से हीं लूट की मोबाइल बरामद कर ली है.

पुलिस ने बताया कि जनवरी 2024 में सिसवन थाना में लूट कांड का एक मामला कांड संख्या 19/24 दर्ज हुआ था.जिसमें शिकायतकर्ता छपरा जिले के प्रभूनाथ नगर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र सूरज कुमार श्रीवास्तव ने चार अज्ञात बदमाशों द्वारा 30 हजार रुपया तथा एक मोबाइल लूटने की बातें कही थी.

इसके बाद से पुलिस द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. मामले के जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता द्वारा ही पैसा गमन करने की नियत से लूट होने का नाटक किया गया था तथा शिकायतकर्ता ने लूट होने को लेकर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई थी.

इसके बाद से पुलिस ने इस मामले का गहन जांच किया तो शिकायतकर्ता के पास से हीं लूट की गई मोबाइल बरामद हुई है.इस मामले में छपरा जिले के प्रभूनाथ नगर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव के पुत्र सूरज कुमार श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.

 

कचनार पंचायत में राजस्व कैंप का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के घुरघाट तथा कचनार पंचायत में राजस्व कैंप का हुआ आयोजन।सिसवन प्रखंड के घुरघाट तथा कचनार पंचायत में बुधवार को राजस्व कैंप आयोजन कर जमीन से संबंधित कार्यों का निपटारा किया गया।वहीं आयोजित राजस्व कैंप में लगभग एक दर्जन लोगो ने भूमि स्वामी प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन किया गया तथा जमाबंदी को लेकर लोगो ने आवेदन दिए आयोजित कैंप बुधवार को दिन के 2:00 बजे तक चला जिसमें राजस्व कर्मी सहित अंचल के कई कर्मी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

मौनी अमावस्या के बाद यूपी में जमकर होगी बारिश, तापमान आएगी भारी गिरावट

बीटिंग द रिट्रीट  भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का  है सूचक 

दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक लूटी।

सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, स्कूल से लौटने के दौरान दिया घटना को अंजाम*

नागा बाबा की मूर्ति का हुआ अनावरण, विशाल भंडारे में पहुंचे हजार श्रद्धालु

Love Marriage के 3 साल बाद पत्नी Boyfriend संग फरार, युवक फांसी पर लटका, सुसाइड नोट में सास और साले का भी जिक्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!