सिसवन की खबरें : एलईडी वैन से बाल शोषण संबंधित लोगों को जागरुक किया गया

सिसवन की खबरें : एलईडी वैन से बाल शोषण संबंधित लोगों को जागरुक किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रविवार को समाज कल्याण विभाग के बैनर तले एलईडी वैन से बाल शोषण संबंधित लोगों को जागरुक किया गया जा रहा है। सर्वजनिक स्थलों पर यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा को लेकर एलईडी वैन से जागरूक किया गया। हमने ठाना है, बच्चों को शोषण से बचाना है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोस्को) 2012 से संबंधित जन जागरूकता हेतु जागरूकता रथ एलईडी वैन के माध्यम से सिसवन प्रखंडों के विभिन्न गाँव में तिथिवार लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

 

शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ भिखपुर गाव निवासी मोहन महतो मनोज महतो सामिल है। पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई जहां दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। दोनों को आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।

 

नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे 26 वां नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। यह फाइनल मैच चंद्रा क्रिकेट एकेडमी कानपुर (उत्तरप्रदेश) बनाम सांई ध्रुवा क्रिकेट एकेडमी रांची (झारखंड) के बीच खेला गया। हालांकि इसके पूर्व आगत अतिथियों यथा राजद विधायक हरिशंकर यादव, तमिलनाडु का पूर्व डीजीपी सह कांग्रेस नेता ब्रजकिशोर रवि, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, मुखिया अनिल कुमार उर्फ सोहन राम, कृषक हामिद खान, प्रभारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार सहित अन्य द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाकर मैच का शुभारंभ करवाया।

 

पशु टीका कर्मी संघ ने किया बैठक

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय प्रांगण में रविवार को पशु टीका कर्मी संघ द्वारा बैठक किया गया.जिसमें टीका कर्मियों ने पशु टीकाकरण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.टीकाकर्मी अजेंद्र यादव ने कहा कि पशुपालन विभाग के टीकाकरण कार्य को हमलोग दिन-रात एक कर ससमय पूरा करते हैं. टीकाकरण कार्य के दौरान कई टीकाकर्मी चोटिल भी हो चुके हैं.लेकिन सरकार की ओर से टीकाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई है.

साथ ही टीकाकरण कार्य का पारिश्रमिक राशि भी समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि वर्षो पूर्व निजी टीकाकर्मियों का बीमा कराने, टीकाकर्मियों को नियोजित करने, पारिश्रमिक राशि का समय पर भुगतान करने समेत अन्य मांग की गई थी.लेकिन सरकार की ओर से टीकाकर्मियों की मांग पर अबतक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जबतक हमसबों की मांग पूरी नहीं होती है विभाग के सभी टीकाकरण कार्य को ठप रखेंगे. इस दौरान टीकाकर्मी लालदीप यादव , देवेश कुमार तिवारी,मनीष कुमार यादव, संदीप कुमार,धीरज कुमार यादव, धर्मराज सिंह, धर्मनाथ सिंह, मुकेश दुबे आदी मौजुद थे ।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के भाग्य का सोमवार को होगा फैसला

मोर्टन मेल्डल ने पश्चिमी देशों को दी भारत से सीखने की नसीहत,क्यों?

रघुनाथपुर : राजपुर मोड़ पर शराब लादे Bolero ने खड़ी बाईक और एक युवक को कुचला

मोर्टन मेल्डल ने पश्चिमी देशों को दी भारत से सीखने की नसीहत,क्यों?

फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद करेंगे रामलला के दर्शन!

मशरक सीएससी में परिवार नियोजन के तहत 15महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

पंचायती राज विभाग में कार्यरत  लेखापाल सह आई टी साहयकों ने सांसद का सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

error: Content is protected !!