सिसवन की खबरें : शिवरात्रि पर बाबा महेंद्र नाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के बाबा महेंद्र नाथ धाम सहित प्रखंड के विभिन्न छोटे-बड़े मंदिरों में शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया।
बाबा महेंद्र नाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर अपने आराध्य की पूजा की।प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की।
मारपीट की घटना में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो युवक घायल हो गए। घायल युवक स्थानीय निवासी दरोगा यादव का पुत्र मुन्ना यादव व विश्वनाथ यादव का पुत्र अर्जुन कुमार यादव शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
आवारा जानवर से बचने के चक्कर में पति-पत्नी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन। थाना क्षेत्र के चकरी चांदपुर नहर पर एक आवारा पशु के बचने के चक्कर में बाइक से गिरकर पति-पत्नी घायल हो गए। घायलो में पड़री निवासी हरेंद्र कुमार राम व पत्नी संकेशिया देवी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
न्यायमित्र के रूप में अजय कुमार सिंह का नियोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के सिसवाकला पंचायत में न्यायमित्र के रूप में अजय कुमार सिंह का नियोजन किया गया है। इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) मोहम्मद शबाब ने जानकारी दी।अजय कुमार सिंह को नियुक्ति पत्र देते हुए सरपंच ने कहा कि न्यायमित्र के रूप में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी और वे ग्रामीणों को न्याय दिलाने में मदद करेंगे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद अजय कुमार सिंह ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए काम करेंगे।
ग्यासपुर गांव में सांप के काटने से युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल मिश्रा के पुत्र रवि मिश्रा के रूप में हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ब्रजेश दास जी महाराज उर्फ मुन्ना बाबा ने बताया कि रवि मिश्रा अपने बिस्तर पर सोया हुआ था, तभी उसे सांप ने काट लिया। कुछ देर बाद जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो वे उसे तुरंत सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सिवान रेफर कर दिया।सिवान ले जाने के क्रम में सिसवन ढाला पर रवि मिश्रा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम पसर गया।
यह भी पढ़े
पांच हजार की घूस लेते आवास सहायक को निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई
तिहाड़ जेल से छूटे कुख्यात अपराधी समेत तीन बांका में गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ कारतूस बरामद
1000 रुपए में किराए पर लिया था हथियार, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पटना पुलिस ने धर दबोचा
बक्सर में अवैध हथियार के साथ तीन नाबालिग गिरफ्तार
कटिहार पुलिस ने 6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण