सिसवन की खबरें :  बाइक सवार युवक ने पुलिस पर सिर फोडने का लगाया आरोप

सिसवन की खबरें :  बाइक सवार युवक ने पुलिस पर सिर फोडने का लगाया आरोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

चैनपुर रसूलपुर मुख्य मार्ग पर रशुलपुर पुलिस की बर्बरता का एक क्रूर चेहरा सामने आया है, जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के जवानों पर एक बाइक सवार युवक ने सर फोड़ ने का आरोप लगाया है।पीड़ित की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के टेघडा गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र अभितोष सिंह के रूप में हुई है. घायल का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार युवक सोमवार को अपने गांव टेघड़ा से बाइक से चैनपुर जा रहा था. उसी क्रम में करीब सुबह 11 बजे रशुलपुर पुलिस के द्वारा चैनपुर रशुलपुर सीमा पर बावंडीह चट्टी के समीप वाहन चेकिंग के लिए जवानों को तैनात किया गया था.लेकिन वाहन चेकिंग के दौरान ही पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने का इशारा किया और जब तक वह रुकता तब तक पुलिस के जवान ने डंडा चला दिया।

 

आचार संहिता लागू होते ही पोस्‍टर हटाएं गये

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगे राजनीतिक पोस्ट को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। सिसवन, चैनपुर, जई छपरा, गयासपुर सहित अनेक बाजारों पर लगे बैनर पोस्टर को पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया गया। वही सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ मेंहदार मंदिर जाने वाले मुख्य गेट पर लगे कई नेताओं के पोस्ट पुलिस प्रशासन द्वारा भी हटा दिए गए।

 

चिरैया मठिया में  हुई चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र चिरैया मठिया में एक घर को निशाना बनाते हुए उसके दो कमरों का ताला तोड़ लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी के मामले में पुलिस लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। चिरैया मठिया गाँव निवासी दिनेश भारती द्वारा घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने को लेकर आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रथमिकी की दर्ज करने को लेकर गुहार लगाई गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है । दिए आवेदन में घर में रखें दो बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपए सामान चोरी करने का मामला बताया गया है।

 

 

तीन आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
रघुनाथपुर थाना परिसर में आग्नेयास्त्रो का हुआ भौतिक सत्यापन। बताते चले की रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में अंचला अधिकारी के मौजूदगी में तीन आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आग्नेयास्त्र लाइसेंस के भौतिक सत्यापन किया जा रहे हैं।

 

मंगलवार को आग्नेयास्त्रों का होगा भौतिक सत्यापन

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में मंगलवार को  लाइसेंसी आग्नेयास्त्रों  का  भौतिक सत्यापन किए जाएंगे। इसको लेकर पत्र जारी हुआ है। जारी पत्र के अनुसार सोमवार तथा मंगलवार को आग्नेयास्त्र का भौतिक सत्यापन होना है।

 

स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा में लोकसभा आम निर्वाचन सफल संचालन के लिए निर्वाचन कार्य की महत्ता को ले स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां सोमवार को कोषांग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सेविकाओं ने रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कर  मतदाताओं को जागरूक किया। वही सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव को ले तरह तरह का आयोजन कर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। इसी दौरान कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही उनके मताधिकार के महत्व को भी समझाया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुमारी पुष्पा, आशा कुमारी, कुमारी नीलम सिंह, निर्माला कुमारी  सहित सेविका/सहायिका आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

भारत-भूटान द्विपक्षीय वार्ता के प्रमुख बिंदु क्या हैं?

लवली आनंद जदयू में हुई शामिल,क्यों?

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्लेसमेंट का कैम्प  का आयोजन, 30 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

होली, रमजान पर्व व चुनाव को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!