सिसवन की खबरें :  थाना परिसर में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा

सिसवन की खबरें :  थाना परिसर में जमीनी विवाद का हुआ निपटारा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन थाना परिसर में शनिवार को जमीन से जुड़े 4 मामले का निपटारा सिसवन अंचलाधिकारी द्वारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों से लोगों द्वारा जमीन से संबंधित विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया था।

वही आवेदन के आधार पर दोनों पक्षों को नोटिस का शनिवार को थाना परिसर में उपस्थित होने को लेकर कहा गया था जहां पर कागजातों के आधार पर आपसी सहमति बनाते हुए मामलों का निपटारा किया गया।

 

सरकारी विद्यालय में मनाया गया सुरक्षित शनिवार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कचनार स्थिति सरकारी विद्यालय में बच्चों को सुरक्षित शनिवार मनाते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस संबंध में स्कूल के शिक्षक द्वारा बताया गय। स्कूल के शिक्षक द्वारा बताया गया कि सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर उन्हें जानकारी दी गई तथा बीमारियों से बचाव को लेकर भी उन्हें जानकारी दी गई।

रघुनाथपुर थाना परिसर में लगा जनता दरबार

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार लगाकर जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।आंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि रघुनाथपुर थाना परिसर में अंचला अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया गया।

 

रविवार को विभिन्न बूथों पर बीएलाओ रहेंगे उपस्थित

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न बूथों पर रविवार को बीएलओ उपस्थित रहेंगे।इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।प्रखंड कर्मियों द्वारा बताया गया की चुनावी कार्य को लेकर विभिन्न बूथों पर रविवार को भी बीएलाओ उपस्थित रहेंगे। वहीं जिन लोगों को अपने मतदाता सूची में नाम जुड़वाना है या सुधार करना है वह रविवार को भी अपने-अपने बूथों पर बीएलओ के पास फार्म जमा कर सकेंगे।

बीमारी से बचाव को लेकर बच्चों को दी गई जानकारी

श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिवान  जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में बच्चों को निमोनिया एवं सर्दी खांसी, जुकाम, आंख एवं त्वचा में होने वाले संक्रमण एवं चेचक से खतरे तथा इसके बचाव के उपाय की जानकारियां दी गयी। इस दौरान संबंधित सभी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान नामित फोकल शिक्षकों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते मौसम के साथ साथ इन दिनों सर्दी, खांसी, जुकाम बढ़ रहें हैं।

इन बीमारियों से बचने के लिए बच्चपन के दिनों के नानी-दादी के नुख्से उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि नींबू और इलायची का मिश्रण बनाकर आधा चम्मच शहद मिलाकर दो बार सेवन करने से खांसी जुकाम से काफी राहत मिलता है। गर्म पानी का सेवन से गले मे जमा कफ खुल जाता है। साथ ही सर्दी के मौसम में रोज हल्दी वाली दूध पीने से भी जुकाम को फायदेमंद साबित होता है।

क्योंकि हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल पॉपर्टीज मौजूद होते हैं। जो इंफेक्शन से बचाता है। बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए सावधानी और परहेज की सलाह दी। कहा कि निमोनिया होने की संभावना को कम करने के लिए सबसे जरूरी है। उसका संपूर्ण टीकाकरण किया जाय।

साथ ही इसके बचाव के लिए शुद्ध छना हुआ पानी पीने, घरेलू उपचार में लहसून, अदरक, गोल मिर्च और प्याज फेफड़ों और श्वसन तंत्र के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है। साथ ही फोकल शिक्षकों ने इसके अलावे अन्य जानकारियां भी दी।

यह भी पढ़े

बिहार में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी

मशरक में बाइक की टक्कर में घायल महिला की पीएमसीएच पटना में मौत

मशरक में सड़क दुघर्टना में घायल शख्स की पटना में मौत, परिजनों में छाया मातम

गोली मारकर बाईक लूटकांड का  पुलिस ने किया उदभेदन

Leave a Reply

error: Content is protected !!