सिसवन की खबरें : गर्भाशय कैंसर से बचाव को लेकर हुआ टीकाकरण
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन रेफरल अस्पताल द्वारा मध्य विद्यालय कचनार में बालिकाओं को गर्भाशय कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण हुआ । डॉ 0 समसुद्दीन आजाद ने बताया कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अभियान के तहत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में 9/14 वर्ष के बालिकाओं को टीकाकरण लगाया गया है । उन्होंने ने बताया कि भारत वर्ष में सर्वेक्षण के तहत प्रतिदिन लगभग दो सौ महिलाओं को गम्भीर रोग गर्भाशय कैंसर से मौत हुआ करता है । विभाग की सोच और बचाव के तहत सरकार ने गर्भाशय कैंसर रोग से रोक थाम के लिए बालिकाओं को टीकाकरण संचालित किया है । जिससे अगले जनरेशन में उक्त रोग से बचाव और मृत्यु दर कम होने की आशा और विश्वास किया है ।
जमीन विवाद में मारपीट चार लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार टोला गुदरीहाता गांव में आपसी जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय निवासी शिव सागर यादव का पुत्र नागेंद्र यादव और विनोद यादव, इंद्रदेव यादव का पुत्र रविंद्र यादव व रामबृक्षा यादव का पुत्र श्रीकांत यादव शामिल है। सभी घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
बंदर के काटने से तीन जख्मी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बंदर के काटने से तीन लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में बंदरो का उत्पात है। आने जाने वाले लोगों को काफी परेशान करते है। इसी दौरान गुरुवार की दोपहर बुटन मांझी का पुत्र श्रीभगवान मांझी,रामा मांझी का पुत्र रौशन कुमार व दुर्गेश यादव के पुत्र अभितेश यादव को बंदर ने काट कर जख्मी कर दिया। इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
मारपीट के मामले में दो वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी में गंगपुर निवासी टुनटुन तियर और किशुनबारी निवासी राम बच्चन महतो शामिल हैं। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी। पुलिस ने दोनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई सिसवन थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत की है।
यह भी पढ़े
मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सात आरोपी बरी
नालंदा में 8 शातिर साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
EMI नहीं दी तो पत्नी को उठा ले गए बैंकवाले
रोहतास में अपराधियों का तांडव, किसान समेत 2 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, दूसरा घायल
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ की भूमिका का हुआ खुलासा
जीरादेई में झुनी देवी के परिजनों से मिले आपन सिवान के संस्थापक प्रमोद कुमार मल्ल