सीवान के सिसवन प्रखंड की खबरें…………..
सिसवन रेफरल अस्पताल में आशा दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई
बघौना पंचायत के नोनिया पट्टी स्थित पंचायत भवन में किसान रजिस्ट्री को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में सिसवन प्रखंड के सिसवन रेफरल अस्पताल में आशा दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कालाजार से बचाव और अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को कालाजार के लक्षण, इसके बचाव के तरीके और इसके इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही, आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में कालाजार के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को इसके बचाव के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं को कालाजार और अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर प्रशिक्षण भी दिया गया।
बघौना पंचायत के नोनिया पट्टी स्थित पंचायत भवन में किसान रजिस्ट्री को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया

सिसवन प्रखंड के बघौना पंचायत अंतर्गत नोनिया पट्टी स्थित पंचायत भवन में किसान रजिस्ट्री को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 198 किसानों का ईकेवासी किया गया और 2 किसानों की किसान रजिस्ट्री की गई।कैंप में कृषि विभाग के कर्मियों ने बताया कि किसान रजिस्ट्री के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे किसानों को लाभ मिल सके। कैंप में कृषि समन्वय अखिलेश कुमार, राजस्व कर्मचारी राजा कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे।इस कैंप का उद्देश्य किसानों को किसान रजिस्ट्री के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। कैंप में उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं और उनका समाधान किया गया।
थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए
सिसवन थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना में, मुबारकपुर गांव के पास सिसवन-सीवान स्टेट हाईवे पर एक बाइक दुर्घटना में चैनपुर थाना के चैनपुर बाजार निवासी मुस्तकीम राइन के पुत्र रेहान अली घायल हो गए। उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दूसरी घटना में, गंगपुर सिसवन में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें संतोष सोनी की पत्नी निभा सोनी और रमाशंकर सोनी का पुत्र प्रकाश सोनी घायल हो गए। उन्हें भी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने मारपीट की सूचना सिसवन थाने को दी है ।

