मांझी की खबरें – करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुबारकपुर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में रविवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू सिंह पहुंचे व मृतक अमितेष कुमार सिंह एवं राहुल कुमार सिंह के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। वही इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि जिसने भी इस तरह की अवमानवीय घटना किया है वह घोर अपराध है।
ऐसे दोषियों को पुलिस प्रशासन शिघ्रता से गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह की संभवत पहली घटना है की अपराधियो ने समाज मे दहशत फैलाने के उदेश्य से घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर छोड़ा गया। वही घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियो को गिरफ्तार नही कर सकी है जिससे अपराधी का मनोबल बढ़ रहा है।
अगर पुलिस प्रशासन चाहे तो अपराधियो को जमीन पतला से ढूंढ निकालेगी। जहा तक कुर्की जब्ती की बात है तो सिर्फ कोरम पूरा किया गया है। हम प्रशासन से अपराध में संलिप्त सभी अपराधियो को तीन दिन के अंदर गिरफ्तारी की मांग करते है। और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले प्रशासन से उम्मीद करते है। उन्होंने गांव व क्षेत्र के लोगो से आपसी सौहार्द व शांति बनाये रखने की अपील की व पुलिस प्रशासन के जांच में सहयोग करने की अपील की।
छह माह से फरार चल रहे गोली कांड के आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के दाउदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेजा गांव से शनिवार को दाउदपुर थाना पुलिस ने विगत छह माह से फरार चल रहे गोली कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बरेजा गांव के स्व.राम इकबाल शर्मा का पुत्र मनोज शर्मा बताया जाता है जो विगत छह माह पूर्व गांव ही के धनन्जय मिश्रा के ऊपर गांव ही के एक चाय के दुकान पर चाय पीने के दौरान गोली चलाई गई थी जिसमे वे जख्मी हो गए थे। उनके फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़े
देश दुनिया की खबरें : तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव
देश दुनिया की खबरें : तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव
प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बिजुलिया की टीम ने हरपालपुर को हराकर फाइनल में बनाई जगह
हसनपुरा के लहेजी में पौधा संरक्षण पाठशाला को ले हुई बैठक
हसनपुरा के गायघाट में चल रहे सात दिवसीय शिवशक्ति प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ संपन्न