देश दुनिया की खबरें :  तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव 

देश दुनिया की खबरें :  तुर्की में भूकंप से तबाही में उत्तराखंड के युवक का मलबे में मिला शव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

तुर्की में बीते दिनों आए भूकंप ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है. अभी भी तुर्की के कई इलाके ऐसे हैं जहां राहत और बचाव कार्य जारी है. तुर्की के मलत्या में चल रहे ऐसे ही एक राहत कार्य के दौरान भारतीय मूल के युवक का शव मलबे से मिला है. तुर्की में भारतीय दूतावास फिलहाल शव को स्वदेश वापस लाने को लेकर तैयारियां कर रहा है. बता दें कि तुर्की और सीरीया में भूकंप की वजह से अभी तक 25000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. तुर्की और सीरिया में अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां राहत और बचाव का कार्य जारी है.

 

दिल्ली के उपराज्यपाल ने AAP समर्थित 2 लोगों को बिजली वितरण कंपनियों के बोर्ड से हटाया

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी प्रवक्ता जैस्मीन शाह और आप सांसद नारायण दास गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता को बिजली वितरण कंपनियों के बोर्ड से हटा दिया है. एलजी (LG) ने आरोप लगाया कि इन दो लोगों को गैरकानूनी रूप से इन कंपनियों के बोर्ड पर सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त करके 8000 करोड़ रुपये की मदद की गई और बदले में फायदे लिए गए.

 

आगरा में जी-20 की पहली बैठक, महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर  होगी चर्चा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

यूपी के आगरा में जी-20 देशों की पहली बैठक आज हुई. इस बैठक में जी-20 के प्रतिनिधियों ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर चर्चा की. बैठक के पहले सत्र का केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुभारंभ किया. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, 13 देशों से 145 से ज्यादा डेलीगेट्स यहां पहुंचे हैं. यूरोपियन यूनियन, अमेरिका, सऊदी अरब समेत सात मेहमान देशों के प्रतिनिधि आगरा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि इस मौके पर सात राज्यों, भारत सरकार के नौ मंत्रालयों ने प्रदर्शनी लगाई है.

 

पीएम मोदी कल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का करेंगे उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के सोहना-दौसा हिस्से का उद्घाटन करने जा रहे हैं. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड को 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. इस सेक्शन के चालू होने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर लगभग 3.5 घंटे हो जाएगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कई क्षेत्र के आर्थिक विकास को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

यह भी पढ़े

प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बिजुलिया की टीम ने हरपालपुर को हराकर फाइनल में बनाई जगह 

हसनपुरा के लहेजी में पौधा संरक्षण पाठशाला को ले हुई बैठक 

हसनपुरा के गायघाट में चल रहे सात दिवसीय शिवशक्ति प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ संपन्न 

भरथुई गढ़ हथुआराज के लिए मंदिर है –  महाराजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!