मशरक की खबरें :  केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

मशरक की खबरें :  केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक के चंदेश्वर मोड़ अवस्थित रिषभ रेस्टोरेंट के परिसर में गुरुवार की दोपहर भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री सतीश चन्द्र दुबे का भव्य स्वागत किया गया। वे पटना से सिवान के महाराजगंज में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

मौके पर अंग वस्त्र और फूल पहनाकर सामाजिक कार्यकर्ता राजीव पाठक, पूर्व मुखिया शैलेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया बृजकिशोर सिंह,सतजोड़ा मुखिया प्रतिनिधि बब्लू सिंह,बिनोद तिवारी,राजा कुमार ठाकुर,बिटटू बाबा,ओम प्रकाश मिश्रा, बिट्टू पाण्डेय,निमेष मिश्रा, चंदन महंतों,आलोक मिश्रा,दिलीप यादव समेत कई अन्य मौजूद रहें।

 

मेले में चाकूबाजी में युवक घायल, सीएचसी मशरक में भर्ती

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक सीएचसी में बुधवार की रात्री 10 बजें चाकूबाजी की घटना में घायल युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायल युवक मशरक के चांद कुदरिया गांव निवासी महमुद्दीन मियां का 18 वर्षीय पुत्र एकबाल अहमद हैं।

घटना के बारे में बताया गया कि सारण जिला के मशरक और सिवान जिला के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव 37 आरडी पर दुर्गा पूजा के मेले में घूमने गया था वहीं पर उसी के गांव के लड़कों ने विवाद खड़ा कर चाकू मार घायल कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। मामले में पुलिस जांच में जुटी है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार किया।

यह भी पढ़े

युग तुलसी गौ महाक्षेत्रम में प्रतिष्ठित गया गौध्वज

भारत और फ्राँस के बीच सहयोग के प्रमुख क्षेत्र क्या है?

साईं की प्रतिमा को सनातनी मन्दिरों से हटाना धर्मानुरूप व सराहनीय

गरीबनाथ मंदिर धनौरा से डुमरी जुअरा स्टेशन तक सड़क निर्माण के लिए भूमि पुजन हुआ

सप्तमी को प्राथमिक विद्यालय धनौरा की छात्रा ने मां दुर्गा का रूप धारण कर सबका मन मोहा

Leave a Reply

error: Content is protected !!