मशरक की खबरें : नामांकन के बाद स्क्रूटनी में छंटे 17 प्रत्याशी ; अब नाम वापसी का इंतजार

मशरक की खबरें : नामांकन के बाद स्क्रूटनी में छंटे 17 प्रत्याशी ; अब नाम वापसी का इंतजार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक प्रखण्ड के 15 पंचायत में नामांकन के बाद हुए स्क्रूटनी में कुल 17 प्रत्याशी का नामांकन त्रुटि के कारण रदद् किया गया शनिवार के देर शाम तक एसडीओ मढौरा एवं पर्यवेक्षक की मौजूदगी में चला स्क्रूटनी कार्य। जिसमे ग्राम पंचायत सदस्य 5 , ग्राम कचहरी सरपंच 1 एवं ग्राम कचहरी पंच के 11 नामांकन रदद् हुआ। 15 मुखिया पद के लिए 182 नामांकन में 108 महिला एवं 74 पुरुष उम्मीदवार ने नामांकन किया है जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए 169 नामांकन में 73 महिला एवं 67 पुरुष उम्मीदवार शामिल है । वार्ड सदस्य के लिए 1045 नामांकन में 545 महिला एवं 500 पुरुष थे जिसमे 5 नामांकन रदद् हुआ जबकि पंच के लिए 460 नामांकन में 11 स्क्रूटनी में छंटा जबकि सरपंच के लिए 98 नामांकन में एक रदद् हुआ है । बुधवार को नामांकन वापसी के बाद के बाद पता चलेगा कितने उम्मीदवार जंगे मैदान में है । हालांकि कई उम्मीदवार के मतदाता सूची में नाम एवं जाति को लेकर अन्य उम्मीदवारों ने आपत्ति जताई है जो चर्चा में है।
रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दोपहर तक नही पहुंचा डांटा आपरेटर, वैक्सीन लेने पहुंचे लोग परेशान

डाटा आपरेटर के नही पहुंचने से वैक्सीनेशन कार्य हुआ बाधित

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के कवलपुरा पंचायत के एकौना प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प पर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर डाटा आपरेटर के नही पहुंचने से वैक्सीनेशन कार्य मंगलवार की दोपहर तक बाधित रहा जिससे वैक्सीन लेने आए लोग परेशान रहें। वैक्सीनेशन कैम्प में वैक्सीन लेने आए लोगों ने बताया कि वे सुबह से ही वैक्सीन लेने के लिए लाइन में लगकर इंतजार कर रहे थे वही सेन्टर पर सभी कर्मचारी वैक्सीन लेकर पहुंच गए पर डाटा आपरेटर दोपहर तक नही पहुचा जिससे वैक्सीनेशन कार्य नही हो पा रहा है। मौके पर ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि डाटा आपरेटर के नही आने की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। यदि डाटा आपरेटर नही पहुंचेगा तो वैक्सीनेशन कार्य स्थगित कर दिया जाएगा।

 

मशरक थाना में पंचायत चुनाव को लेकर लगा विशेष कोर्ट कैंप में 122 लोगों ने बंध पत्र भरा

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के 15 पंचायतों में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में विशेष कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें धारा 107 से संबंधित 122 लोग शामिल हो बंध पत्र भरा। विशेष कोर्ट कैंप में प्रतिनियुक्त मढ़ौरा कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश रंजन प्रसाद,लिपिक दुर्गा प्रसाद सहित थानाध्यक्ष राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर थाना के द्वारा 1200 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है जिसमें 122 लोगों ने पहुंच बंध पत्र भरा है। लोग परेशान न हो इसके लिए थाना में कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। कैंप में जमानत लेने पहुंचे लोगों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है कि अगर पंचायत चुनाव में संबंधित लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार की हरकत की जाती है तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

 

 

डायन का आरोप लगाकर महिला को जमकर पीटा, सीएचसी में भर्ती

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव में मंगलवार को महिला को डायन बताकर जमकर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है मामले में घायल महिला ने सीएचसी में पहुंच अपना इलाज करा थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। घायल सिउरी गांव निवासी भरत राय की 34 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी हैं। मामले में घायल महिला ने बताया कि उसे घर के सदस्य डायन कर प्रताड़ित करते हैं और मारपीट करते हैं मंगलवार को घर में तबीयत खराब होने पर डायन कह मारपीट कर घायल कर दिया गया।घायल महिला द्वारा थाना पुलिस पहुच न्याय की गुहार लगाई गयी। मामलेे में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक सीएचसी में एक्सरे सेवा‚ प्लेट के अभाव में बाधित, मरीज परेशान

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक सीएचसी में रोगियों के इलाज की व्यवस्था फिसड्डी होने में एक्सरे ,अल्ट्रासाउंड एवं विभिन्न जाच की सुविधा नही होना भी सहायक है । सारण के सुदूर तीन जिला के सीमा पर अवस्थित मशरक में सरकारी स्वास्थ सेवा कागज तक सिमट कर रह गया है । चिकित्सक एव स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से जूझ रहे अस्पताल में रोगी कल्याण को लेकर जरूरी सेवा सिर्फ सरकारी घोषणाओं में दबकर रह जाता है । तभी तो पिछ्ले कुछ महीनों पहले लाखों रुपए का लगा एक्सरे मशीन दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है । पिछले एक सप्ताह से एक्सरे प्लेट नही होने के कारण एक्सरे सेवा बन्द है । 6 माह पूर्व अस्पताल परिसर में आउटसोर्सिंग के द्वारा एक्सरे चलाया जाता था लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध आधुनिक एक्सरे मशीन लगा तब अस्पताल अपने टेक्नीशियन से चलवाने लगा। लेकिन महीने में एक दो दिन चला एक्सरे कक्ष हमेशा बन्द रहने लगा। प्रतिदिन दर्जनो मरीज अस्पताल के इमरजेंसी एवं आउटडोर में दिखाने के बाद एक्सरे के लिए निजी क्लिनिक में भारी भरकम रकम देने को विवश होते है । टेक्नीशियन विनोद राम ने बताया कि लो वोल्टेज एवं पावर समस्या रहती है जिससे काम बाधित रहता है । इधर एक सप्ताह से एक्सरे प्लेट नही है जिसे मंगाने के लिए चिकित्सा प्रभारी को कहा गया है ।

 

पचरूखवा में होगा सप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, तैयारी जोरों पर

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के पचरूखवा गांव में 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए गांव के लोग पूरी तन्मयता के साथ निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाए इसपर ग्रामीणों द्वारा खास ध्यान रखा जा रहा है। यज्ञ के दौरान अयोध्या के आचार्य मनीष भारद्वाज और प्रयागराज की मानस मंदाकिनी श्री मति सावित्री शास्त्री जी का प्रवचन होगा। प्रवचन स्थल पर भव्य पंडाल भी बनाया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को जानकारी देते हुए भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह और राजेश्वर सिंह ने बताया कि महायज्ञ के अनुष्ठान के लिए 7 अक्टूबर को स्वामी आचार्य मनीष भारद्वाज के निर्देशन में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पहले दिन पूजा-अर्चना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर-नारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि महायज्ञ के लिए भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण किया गया है। वहां भागवत पीठ की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि हजारों लोगों को बैठने के लिए बड़ा पंडाल बनाया गया है। ऐसी संभावना है कि इस यज्ञ में स्वामी जी का प्रवचन सुनने के लिए दूर दराज के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। उनलोगों के रहने तथा भोजन का भी बेहतर इंतजाम किया जा रहा है। इस आयोजन में अखिलेश्वर सिंह, विपिन सिंह,शेखर सिंह, रविरंजन सिंह, दीपक सिंह, मंनोरंजन सिंह आदि लोग जोर शोर के साथ लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें : नामांकन के बाद स्क्रूटनी में छंटे 17 प्रत्याशी ; अब नाम वापसी का इंतजार

साइबर फिरौती से भारत समेत दुनिया को हो रहा नुकसान,कैसे?

बिहार सदन द्वारका में लोक सेवा केंद्र की शुरुआत,प्रधान सचिव ने किया लोकार्पण.

Raghunathpur: दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!