मशरक की खबरें : विशेश्‍वर नाथ शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम शुरू

मशरक की खबरें : विशेश्‍वर नाथ शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के मशरक पश्चिम टोला विशेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में बुधवार को अखंड अष्टयाम श्रद्धाभक्ति के साथ शुरू हुआ । आचार्य रामजन्म तिवारी, परशुराम तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश यात्रा विशेश्वर नाथ शिव मंदिर से शुरू कराया जो गांवों का भ्रमण करते हुए पिपलेश्वर नाथ घाट तक पहुंचा। जहां आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घोघारी नदी से जल भरी कर विशेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण तक पहुंचा।

इस कलश यात्रा में ग्राम एवं आसपास गांव के महिला, बहने एवं श्रद्धालु भक्तजन सम्मिलित हुए। भक्त बिट्टू कुमार सिंह ने कहां कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ 24 घंटा का अखंड अष्टयाम सभी ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है। इस यज्ञ में ग्राम के नवयुवक से लेकर अभिभावक गण तक सम्मिलित होते हैं‌।

 

आचार्य राम जन्म तिवारी ने कहा कि विशेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास के साथ अखंड अष्टयाम होता है जिसमें हम सभी भक्तजनों को शामिल किया जाता है। विशेश्वर बाबा के दरबार में जो कोई भी सच्चे दिल से आराधना करता है उसे मन मुताबिक फल बाबा जरूर प्रदान करते हैं। इस अखंड अष्टयाम में मुख्य रूप से आचार्य रामजन्म तिवारी, परशुराम तिवारी, पुजारी खेदन तिवारी, नवल किशोर सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, ब्रह्मा सिंह के साथ-साथ गांव के सभी श्रद्धालु भक्त सम्मिलित हुए।

 

 

सोनौली में आयोजित हुई संत रविदास जयंती, विचारों को किया गया याद

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली दलित टोला गांव में बुधवार को संत रविदास की जयंती की बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने संत रविदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर संत रविदास के जीवन व दर्शन पर प्रक्राश डाला।मंच संचालन लखन कुमार राम ने किया। कार्यक्रम का आयोजन श्री कांत कुमार राम के द्वारा आयोजित किया गया था मौके पर शिक्षक इरसाद खां, रजनीकांत,बिनोद कुमार,विजय कुमार,रामनाथ राम, डॉ लखेन्दर प्रसाद, डॉ नागेन्द्र प्रसाद सिंह, राजेन्द्र रौशन, मिथलेश कुमार,सुदीश कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि संत रविदास के उपदेश पूर्णत: वैज्ञानिक व संपूर्ण विश्व के लिए कल्याणकारी है। हम सभी को उनके उपदेशों को अपने जीवन मे आत्मसात करना चाहिए। संत रविदास के विचार व दर्शन मानव को अंधविश्वास व पाखंड से दूर रखने की सीख देता है। मानसिक रूप से स्वस्थ व खुशहाल रहकर अपनी रोजी-रोटी के साथ भक्ति करने की प्रेरणा संत रविदास के दर्शन से लिया जा सकता है। रविदास की सच्ची भक्ति भावना के कारण ही “मन चंगा कठौती में गंगा” वाली लोकोक्ति आज भी प्रचलित है। इस मौके पर सभी ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

 

संत रविदास जयंती पर तख्त टोला गांव में कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 


संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर मशरक तख्त टोला गांव में बुधवार को हर्षो उल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।संत रवि दास की जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने उन्हें भारत में भक्ति काल के संतों में अग्रदूत बताया। साहित्य सृजन में गद,पद और भजन उनके आज भी पढ़े और गाये जाते हैं।

उनके द्वारा लिखे दोहे का उल्लेख करते हुए उन्होंने ने कहा “जाति जाति में जात है जो केतन के पात। रैदास मनुष्य न जुड़ सके जब तक जाति न जात।जात पात जंगली लताओं के पते की तरह समाज में फैला हुआ है, जब तक जात पात खत्म नहीं हो जाता तब तक मनुष्य से मनुष्य का जुड़ना नामुमकिन है। जो ब्यक्ति जात पात मे विश्वास करता है वह ईश्वर भक्त ,समाज भक्त और देश भक्त नहीं हो सकता।परिवार के लोगों को भी आपसी भेद भाव,ईर्ष्या द्वेष लोभ लालच को त्याग कर संत रविदास के बताए पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया ताकि परिवार में शांति शदभावना बनी रहे। मौके पर पूर्व वार्ड सदस्य कामेश्वर राम, उमेश राम, संजय राम,रमेश राम,नरेश राम समेत गाव की महिलाएं भी उपस्थित रहीं। सभी को हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने गमछा देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के बडुआ  में मिट्टीकरण, फेवर ब्लॉक बिछाने व चबूतरा निर्माण का प्रखण्ड प्रमुख ने किया शिलान्यास

रविदास जयंती के बहाने सरकारी स्कूल के शिक्षकों की चांदी, 20 में से 7 शिक्षक विद्यालय पहुंच किया फॉर्मलिटी 

रजिस्ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, भ्रष्टाचार के मामले में एक्शन

पंचदेवरी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

पंचदेवरी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!