मशरक की खबरें :   बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत 

मशरक की खबरें :   बिजली का करेंट लगने से युवक की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की रात एक युवक को बिजली का करेंट लगने से अचेतावस्था में इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी सीताराम महतो का 18 वर्षीय पुत्र त्रिशंकु कुमार के रूप में हुई। मृतक घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक बेहद ही गरीब था और परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मछली पकड़ने का धंधा करता था उसी में देर रात मछली पकड़ घर आया और गर्मी की वजह से पंखा चलाने गया जहां बिजली का करेंट लग गया ।

 

जहां मौके पर मुखिया प्रत्याशी और समाजसेवी कुंज मैगा मार्ट के प्रोपराइटर पप्पू सिंह ने निजी कार में लाद अचेतावस्था में इलाज के लिए निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

मशरक में जमीनी विवाद में मारपीट में 5 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के सरदारगंज गाव में जमीनी विवाद में बुधवार की रात मारपीट में 5 लोग घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां घायलों की पहचान सरदारगंज गाव निवासी धर्मेंद्र राम की 22 वर्षीय पत्नी मिन्ता देवी, सुखदेव राम की 50 वर्षीय पत्नी काजल देवी,पथलू राम की 60 वर्षीय पत्नी भागयमणी देवी, पथलू राम का 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम, मुन्ना राम का 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राम के रूप में हुई।

 

घटना के बारे में घायलों ने बताया कि दरवाजे के पास की जमीन पर विवाद को लेकर मारपीट की घटना हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक में मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने के लिए लगा कैंप

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को ले मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया। डाॅ. अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि शिविर में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार की गई।

जिसमें सुविधाएं नि:शुल्क देकर गर्भवती को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हर माह की 9 तारीख होता है । शिविर में महिलाओं को उन्हें एचबी, एचआईवी, सिफलिस, बीपी, तापमान की जांच आदि की जांच सहित जटिलता की जांच की जा रही हैं।

डाॅ. अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सैकड़ों गर्भवती की स्वास्थ्य जांच की गई जिनका वजन और समय पर टीकाकरण किया गया।

यह भी पढ़े

कोटा में 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा की हत्या, जंगल में मिला शव

क्या पंजाब में अलगाववाद की हवा तेज हो रही है?

आठ सालों से सरकार जनता की सेवक बन गयी है,कैसे?

वीर शिरोमणि समाज सुधारक बिरसा मुंडा की जयंती पर नमन.

कंडोम को लेकर झिझक को तोड़ें लड़कियां: नुसरत भरूचा.

शिल्पा शेट्टी से सीखें शादी के बाद कैसे दिखें नारी?

Leave a Reply

error: Content is protected !!