मशरक की खबरें ः बहुआरा गांव में चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से पचास हजार की संपति जलकर राख

मशरक की खबरें ः बहुआरा गांव में चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से पचास हजार की संपति जलकर राख

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के बहुआरा गांव में गुरुवार की खाना बनाने के बाद चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से पचास हजार की संपति जलकर राख हो गई। अग्निकांड पीड़ित की पहचान बहुआरा गांव निवासी रामाधार साह पिता स्व गनी साह के रुप में हुई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि वरुण कुमार यादव और सरपंच संघ अध्यक्ष अजय सिंह ने मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि सुबह में खाना बनाया जा रहा था उसी मे चुल्हे से उड़ी चिंगारी से आग लग गई जब तक गांव के लोग पहुंच आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने कपड़ा,विछावन, खाने का सामान जलकर राख हो गया। मुखिया प्रतिनिधि वरूण कुमार यादव ने बताया कि अग्निकांड पीड़ित परिवार को मदद दी गई है वही सरकारी सहायता भी दिलवाई जाएंगी।

 

बहरौली में भैरो मन्दिर के स्थापना दिवस पर 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर निकली भव्य कलशयात्रा

श्रीनारद  मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के देवरिया गाँव में गुरुवार को भैरो बाबा मन्दिर के स्थापना दिवस के अवसर पर 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी।इस कलशयात्रा में पीला वस्त्र धारी माथे पर कलश लिए सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। पूरे जगत के कल्याण के लिए आयोजित इस अखंड अष्टयाम को लेकर निकली कलशयात्रा भैरो बाबा मंदिर स्थान से पंचायत के विभिन्न गाँवों से गुजरती हुई चतुर्भुजी शिव मन्दिर दुमदुमा में पूजा अर्चना के बाद बहरौली कोठी घोघाड़ी नदी घाट पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद जल बोझी कर वापस भैरो मंदिर परिसर पहुंची। कलशयात्रा आचार्य अरविन्द पाण्डेय,पुरोहित संजय पाण्डेय,धनञ्जय ओझा की अगुवाई में यजमान रामचन्द्र सहनी और धर्म पत्नी शारदा देवी हाथों में कलश लेकर राम नाम और जय शिव का जयकारा लगाते हुए सबसे आगे चल रहे थें। कलशयात्रा में बैड बाजा और राम नाम की जयकार से माहौल भक्तिमय हो गया।जलभरी के तत्पश्चात भैरो बाबा मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम मंत्रोचारण से शुरू कराया गया। कलशयात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु और भक्तगण उपस्थित रहे। वही 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का समापन शुक्रवार की शाम को हवन पूजन के बाद किया जाएगा।

 

 

मशरक में अखण्ड अष्टयाम सह शिव रुद्राभिषेक हवन पूजन के बाद सम्पन्न

श्रीनारद  मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक मुन्नी मोड़ अवस्थित बाबा बासुदेव सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के प्रांगण में गुरूवार को 24 घंटे के अखण्ड अष्टयाम सह शिव रुद्राभिषेक धुम धाम के साथ हवन पूजन के बाद सम्पन्न हुआ। यज्ञ के पुरोहित आर्चाय सुमन पांडेय ने यजमान बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह और धर्मपत्नी बबिता देवी की मौजूदगी में विधिवत शिव रूद्राभिषेक के बाद 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का हवन पूजन के बाद समापन हुआ। समापन के बाद भगवान राम की बारात निकली जो बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हो गयी । मौके पर मदन सिंह , छपरा के पूर्व विधायक रंधीर सिंह,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू,प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!