मशरक  की खबरें :  किराना दुकान में ताला काट लाख रुपए की सामान चोरी

मशरक  की खबरें :  किराना दुकान में ताला काट लाख रुपए की सामान चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक रेलवे स्टेशन रोड में गुरुवार की सुबह किराने दुकान में दुकान के फाटक में लगें ताला को काट चोरों द्वारा चोरी की घटना सामने आई है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना पुलिस जमादार अजय कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुंच मामले का जायजा लिया। मामलेे में शिव शक्ति किराना घर के प्रोपराइटर सुनील कुमार पिता पारस प्रसाद ने बताया कि वह बुधवार की देर शाम तक दुकान बंद कर घर चलें गये गुरूवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के आगे लोहे के गेट में लगें

 

ताले को काट दुकान में चोरी कर ली गई है। चोरों द्वारा दुकान में लाख रुपए तक के किराना सामान जिसमें काजू किशमिश,गरम मसाला, रिफाइन समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। मामलेे में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।घटना की सूचना मिलते ही अलग-बगल के दुकानदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदारों ने बताया कि इस इलाके में बीते दिनों पहले भी चोरी की घटना हुई थी लगातार चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय व्याप्त है।

 

जाली कागजात पर मकान पर कब्जा कर दवा दुकान खोला, सरकार से की शिकायत

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक शख्स के जमीन पर बने मकान को किराये पर लेकर जाली कागजात बनाकर उस कब्जा जमा दवा दुकान की थोक दुकान का लाइसेंस जारी कराने का मामला सामने आया है। मामलेे में मकान मालिक बड़हिया टोला गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,जिला दंडाधिकारी, सिविल सर्जन सारण, ड्रग इंस्पेक्टर सारण को रजिस्टर्ड पोस्ट के द्वारा शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड में थाना नम्बर-139 खाता संख्या-459 सर्वे नम्बर-6997 कुल रकबा 6 कट्ठा 4 घुर हैं। जिसमें कुछ हिस्से पर शटरनुमा मकान बना हुआ है जिसको 15/6/21 को किराये पर पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव

निवासी सुनील कुमार सिंह पिता स्व राम दयाल सिंह ने लिया जिसमें वे दवा की थोक दुकान खोलने की बात रखी जिस पर हमने 7500 रूपये महीने पर दुकान किराये पर दे दिया।जब किरायनामा एग्रीमेंट की बात की गई तों उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं आते ही एग्रीमेंट हो जाएगा। तब तक उनके कर्मचारियों द्वारा दुकान में रेक काउंटर बना थोक दवा की दुकान तैयार कर ली गई उनके दिल्ली से वापस आते ही मां मेडिसिन के नाम से थोक दवा की दुकान खोल ली गई। जब किरायनामा एग्रीमेंट बनाने की बात की गई तों उन्होंने आनाकानी शुरू कर दी जब किराए के रूपये की मांग की गई तो आनाकानी करतें हुए दबंगई करते हुए बोला गया कि मकान मेरा हैं यहां से चले जाओ अन्यथा जान से मार दिया जाएगा। उन्होंने मांग किया कि उनके मकान में कागजात की हेर फेर कर थोक दवा का लाइसेंस जारी कर दिया गया है जिसे अविलंब निरस्त करते हुए दुकान को सील करने की कृपा की जाएं।

 

सारण जिला ईंट उद्योग कमिटी की बैठक मशरक में आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ पर स्थित ऋषभ रेस्टोरेंट में गुरुवार को सारण जिला ईट उद्योग संघ के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि ईट उद्योग कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मनु कुमार मनु थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जुगल किशोर सिंह ने किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि सरकार के आदेशानुसार किसी भी सरकारी कार्य सड़क निर्माण हो या पुल निर्माण हो, या सरकारी भवन निर्माण हो इसमें लाल ईंट का उपयोग नहीं करना है। इसी के कारण सारण जिला ईट उद्योग संघ के तत्वधान में यह बैठक का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मनु कुमार मनु ने कहा कि सरकार की इस नीति के कारण हम सभी ईट व्यवसायियों का रोजगार चौपट हो जाएगा।ईट उद्योग करने वाले सभी लोगो को सरकार की गलत नीतियों के कारण भूखे मरना होगा। इसलिए सरकार की नीतियों के खिलाफ़ 13

 

सितम्बर को पटना के बापू सभागार में गांधी मैदान के समीप एक बृहद बैठक का आयोजन किया गया है।उसी में भारी संख्या में ईट उधोग से जुड़े लोगों को एकजुट करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है आप सभी लोग इस बैठक में उपस्थित हो सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की काम करें। इस बैठक में उपस्थित ईट व्यवसाई युगल किशोर सिंह के साथ-साथ उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि हम सभी लोग प्रदेश अध्यक्ष मनु कुमार मनु के साथ हैं हम सभी लोग उस बैठक में उपस्थित रहेंगे साथ ही साथ अध्यक के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराया जाएगा। जिससे सरकार अपने दिए गए फैसले को वापस ले ले ।बैठक में दर्जनों ईट चिमनी उद्योग के व्यवसाई उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सारण: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एकमा के स्कूलों में स्वच्छता गतिविधि आयोजित हुई

प्रधानाध्यापकों की एक गुरु-गोष्ठी का आयोजन

 

तू 17 वर्ष का मैं 19 वर्ष की, दोनों ने की शादी, फिर क्यों हुआ जेल?

कॉन्डम लगा होने का मतलब सहमति से सेक्स होना नहीं, रेप केस में अदालत ने की टिप्पणी

Leave a Reply

error: Content is protected !!