मशरक की खबरें :  खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जमकर हुआ हंगामा 

मशरक की खबरें :   सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मिले खेल प्राधिकरण के डीजी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी वरीय आईपीएस रविंद्र संकरण रविवार को बिहार राज्य एथलेटिक संघ के सचिव लियाकत अली के पैतृक गांव मशरक पहुंचे। जहां लियाकत अली के पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की जानकारी प्राप्त की तथा शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

मढ़ौरा से जिला एथलेटिक संघ के सच्चिदानंद ओझा के साथ खेल प्राधिकरण के डीजी जैसे ही पीड़ित परिवार के दरवाजे पर पहुंचे वैसे ही उन्हें देख पुत्र वियोग में आहत बिहार एथलेटिक संघ के सचिव लियाकत अली भावुक हो फफक पड़े जिन्हें डीजी ने गले लगा लिया। इस दौरान डीजी की भी आंखें नम हो गई।

डीजी यहां करीब 1 घंटे से अधिक समय तक रुके और पूरी बातों की जानकारी ली। इसके बाद वे गांव में यतीम बच्चों के लिए बने एक मदरसे का भी जायजा लिया। मौके पर समाजसेवी अकबर अली , बिहार एथलेटिक संघ के अधिकारी , विभिन्न खेल संघ के प्रतिनिधि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जमकर हुआ हंगामा

किसानो की संख्या के मुताबिक कम जगह और कुर्सी की व्यवस्था नही होने से भड़के लोग।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के ई किसान भवन मे आयोजित प्रखंड स्तरीय खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग की विधि व्यवस्था से नाराज जनप्रतिनिधियो के साथ किसानो ने हंगामा करते हुए बीच मे ही बैठक का बहिष्कार कर दिया।प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा नाराज लोगो को समझाने का काफी प्रयास किया गया।पर विधि व्यवस्था से नाराज लोग पुनः प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शामिल नही हुए।इससे पूर्व प्रशिक्षण प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, उपप्रयोजना निदेशक आत्मा के समशेर आलम और प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के शुरू होते ही किसानो द्वारा कृषि विभाग द्वारा दी जानी वाली धान के बीज पर आपत्ति जताई गयी।और हाई ब्रिड बीज की मांग करने लगे।मांग की जाने वाली बीज मे पायनियर 3727,जेके 401,श्रीराम 505,बार 6444,बायोमसील 205 शामिल थे।किसानो का कहना था कि विभाग द्वारा दी जाने वाली बीज इस क्षेत्र के लिए उपयुक्त नही है।बीज के मुद्दे पर बहस चल रही थी इसी बीच कई पंचायत के जनप्रतिनिधि और किसान कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए पहुचे।छोटे कमरे मे आयोजित कार्यक्रम मे किसानो को इधर-उधर खड़े देख बहरौली मुखिया अजीत कुमार सिंह और दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह द्वारा विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया गया।और संख्या के हिसाब से जगह का चयन न कर विभाग द्वारा खानापूर्ति करने का आरोप लगाया गया। उनका कहना था कि खड़े किसानो को पहले बैठने की व्यवस्था करे उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढाए।इसी वादविवाद के बीच जनप्रतिनिधियो के साथ किसान कार्यक्रम का बहिष्कार कर कमरे से बाहर निकल गए।

 

 

 

अलग-अलग गांवों में मारपीट में आधा दर्जन घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के अलग-अलग गांवों में मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन घायल हो गए। पहले में हरपुरजान गांव में पहले के आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट में 2 शख्स घायल हो हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। घायल हरपुरजान गांव निवासी जितेंद्र सिंह का 33 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार और पानापुर थाना क्षेत्र के पिपरा सिगाही गांव निवासी राम अयोध्या सिंह का 22 वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार सिंह हैं। वहीं दूसरे में खजुरी गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में रामनाथ सिंह और राजेश सिंह घायल हो गए। वही तख्त टोला गांव में टोटो पलटने से में चैनपुर गांव निवासी टोटो चालक चंदन कुमार घायल हो गया। मामले में सभी घायलों का सीएचसी मशरक में इलाज हुआ।

 

वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद ग्रामीण सड़क का हुआ निर्माण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक के पचरूखवा गांव में प्राथमिक विद्यालय तक जाने के लिए ग्रामीण सड़क का निर्माण प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू और सेवानिवृत्त शिक्षक मधुसूदन सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से कराया। मामले में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पचरुखवा में जाने के लिए सड़क नहीं था वहीं विधालय तक जाने के लिए पगडंडी का सहारा था वहीं जमीन निजी था। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि गांव के अभिभावकों की मौजूदगी में बैठक आयोजित की और सड़क निकालने में आ रहीं बाधा को दूर कराया । सड़क निर्माण हो जाने से विधालय,छठ घाट और मशरक जाने के लिए रास्ता सुगम हो जाएंगा। रास्ता अब पचरुखवा गांव से उपेन्द्र सिंह और बबन साह के मकान होते हुए डोईला बाध से कुम्हैला होते हुए मशरक जाने में आसान होगा।

यह भी पढ़ें

पटना में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

रघुनाथपुर : सबस्टेशन में लगा पावर ट्रांसफार्मर जलने के कारण बिजली सप्लाई की भारी कटौती

एक विधान एक निशान के लिए अपनी जान गंवाने वाले श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी को नमन- डॉ. मोहन यादव

स्कूल से प्रोजेक्टर चोरी करने वाले 5 बदमाश अरेस्ट:शेखपुरा पुलिस ने चोरी के समान को किया जब्त, मुंगेर का रहने वाला है एक आरोपी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दर्ज की पहली प्राथमिकी

वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!