मशरक की खबरें : साइकिल रैली निकाल जदयू ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

मशरक की खबरें : साइकिल रैली निकाल जदयू ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को साइकिल रैली निकाल मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप महंतों,नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो अब्बास अली समेत नागेन्द्र सिंह,प्रभुनाथ महंतों,भरत प्रसाद , महाचन्द्र नट समेत अन्य मौजूद रहें।

मौके पर साइकिल रैली निकाल गांवों में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली का उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं और नए मतदाताओं को मतदान के अधिकार और उसकी महत्ता के प्रति जागरूक करना है।

 

 

बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, बाल व्यापार के विरुद्ध जागरूकता अभियान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय में नारायणी सेवा संस्थान के सौजन्य से बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, बाल व्यापार के विरुद्ध छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर कार्डिनेटर अखिलेंद्र सिंह के नेतृत्व में छात्राओं को बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल श्रम को रोकने के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 1098, पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 112 के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले में सूचना देने वाले का नाम हमेशा गोपनीय रखी जाती है। बाल विवाह को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन अनुमण्डल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को भी सूचना देकर बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों को रोकी जा सकती है। बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन, शोषण सिर्फ सामाजिक बुराई ही नहीं बल्कि कानूनन अपराध है।

 

 

एसबीआई में पेंशनर समाज की बैठक,नई तकनीक की जानकारी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के चैनपुर में अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बैंक के पदाधिकारियों के साथ पेंशनर समाज की बैठक हुई। इसमें पेंशनर्स को शाखा प्रबंधक शशी शेखर ने बैंकिंग के प्रोडक्ट की जानकारी दी गई और उन्हें नई तकनीक की भी जानकारी दी गई। बैठक में पेंशनधारियों को डिजिटल इंडिया और लोन की जानकारी दी गई। मौके पर पेंशनर द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब बैंक कर्मियों द्वारा दिया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक शशी शेखर ने सभी पेंशनरों का स्वागत किया।

वहीं बैंक की तरफ से क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार, लेखापाल अभिषेक कुमार, सीनियर क्लर्क विपिन सिंह,पाकीजा समेत पेंशनर सेवानिवृत्त प्राध्यापक राम जीवन सिंह जीवन, राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा,शुभनारायण सिंह, शम्भू नाथ सिंह, सुरेन्द्र नाथ सिंह,नवलीन ठाकुर, धीरेन्द्र सिंह, रामेश्वर तिवारी,संजय आर्मी, प्रियांशु कुमार, आदित्य तिवारी , त्रिभुवन सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।

 

मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामजीवन सिंह जीवन ने कहा कि बुजुर्ग पेंशनरों का विशेष ख्याल बैंकों में रखा जाए। ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पेंशनर्स को अलग से बैठने की सुविधा प्राप्त होनी चाहिए। उन्होंने बैंक के व्यवहार एवं कार्य प्रणाली को बहुत अच्छा बताकर बैंक की कार्य प्रणाली की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक शशी शेखर सहित उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया गया।इस अवसर पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने पेंशनरों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पेंशनरों को बैंक द्वारा हर संभव सहायता और सहयोग दिया जायेगा।

 

यह भी पढ़े

प्रेमी के घर गयी युवती ने  प्रेमी से नहीं मिलने पर उसके दरवाजे के सामने लगा लिया फांसी

भाकपा-माले अमनौर प्रखंड का सम्मेलन सम्पन्न, 13 सदस्यीय प्रखंड कमेटी गठित

सिसवन की खबरें :    पंचायत उप चुनाव बुधवार को, मतदान कर्मी बूथ पर रवाना

आर्मी अफसर ने रेलवे स्टेशन पर कराई महिला की डिलीवरी, हुए सम्मानित

भारत बंद : 25 करोड़ कर्मचारियों की  हड़ताल आज, बैंकिंग, कोयला खनन, डाक, बीमा और परिवहन पर पडे़गा असर

बिहार प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों का तबादला 

सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर फडणवीस की नसीहत

भाषा विवाद को लेकर महाराष्ट्र में बवाल

बिहार में 36 परसेंट वोटर के गणना फॉर्म जमा- चुनाव आयोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!