मशरक की खबरें : एकावना गांव में दरवाजे का कुंडी उखाड़ चोरी

 

मशरक की खबरें : एकावना गांव में दरवाजे का कुंडी उखाड़ चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव में मंगलवार को दरवाज़े का कुंडी उखाड़ चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित एकावना गांव निवासी मुंशी राय पिता स्व सज्जन राय हैं। मामले में बताया गया कि दरवाजा बंद था उसी की ईट में बन्द करने वाली कुंडी उखाड़ कमरें में रखा खेत में पानी पटाने वाला 2 एचपी का मोटर, साइकिल ,खाने का चावल, गेहूं और आवश्यक सामान की चोरी कर ली गई है। पीड़ित के द्वारा स्थानीय मुखिया को इसकी सूचना दी गई वही पुलिस को भी सुचना दी गई है।

 

मशरक के जजौली में बंद दो मकान से लाखों की संपत्ति की चोरी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव में मंगलवार की सुबह दो बंद मकानों में भीषण चोरी करने का मामला सामने आया है। लगातार गांव में हो रही चोरी की चोरी की घटनाओं से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। मौके पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा दल बल के साथ पहुंच मामले में छान बीन कर रहे हैं। बंद मकान में चोरी में कितना का सामान गया है वह तो मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा। वैसे ग्रामीणों ने बताया कि दोनों घरों में चोरी की घटनाओं में लाखों की संपत्ति और कीमति सामान चोरी गयी हैं। ग्रामीण शिक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बंद मकान मालिक की पहचान पवन सिंह पिता स्व बृजकिशोर सिंह और दूसरे मकान मालिक की पहचान भीम सिंह पिता स्व राधामोहन सिंह के रूप में हुई। मकान मालिक को सुचना दे दी गई है। मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव ने बताया कि पिछले दो माह में एक ही गांव में बंद मकानों में चोरी की छठी वारदात हैं वही गांव में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से भय व्याप्त है।

 

केन्द्रीय विद्यालय मशरक से प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह का खगौल तबादला , रंजना झा  बनी नई प्राचार्या

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


केन्द्रीय विद्यालय मशरक के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह का तबादला खगौल केंद्रीय विद्यालय में हो गया है। जबकि मशरक में हैदराबाद के आदिलाबाद केंद्रीय विद्यालय से प्राचार्य मिसेज रंजना झा को केंद्रीय विद्यालय मशरक की कमान के वि संगठन ने सौंपा है। संगठन के सहायक आयुक्त स्थापना अनुराग भटनागर द्वारा 18 अगस्त को तबादला आदेश जारी किया गया है। पत्र में विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि अपने विद्यालय के वरीय शिक्षक को प्रभार सौप शीघ्र स्थानांतरित विद्यालय में योगदान करे। इधर स्थानांतरण आदेश के 13 वे दिन तक मशरक केंद्रीय विद्यालय में नए प्राचार्य के योगदान नही करने से स्थानांतरित प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह बने हुए है। हालंकि उन्होंने बताया कि 7 सितंबर को प्राचार्य रंजना झा के आने पर प्रभार सौप खगौल जायेंगे।

 

 

मशरक में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विद्यालयों में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मशरक मुख्यालय के विद्यालय में देर शाम तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जबकि केंद्रीय विद्यालय में खेल शिक्षक नंदू सर एवम कोच रितेश कुमार सिंह के देखरेख में खिलाड़ी पुरस्कृत किए गए। वही राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार बरनवाल ने किया । जबकि समारोह का संचालन शिक्षक डा मनोज कुमार सिंह ने किया। कक्षा 9 से 12 वी तक छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग एथलेटिक्स में दौड़ प्रतियोगिता , गोला फेंक , चक्का फेंक के अलावे हैंडबॉल , कबड्डी की प्रतियोगिता हुई । विद्यालय के खेल शिक्षक ने बताया कि चार दर्जन विजेता प्रतिभागियों को मंगलवार को चेतना सत्र में पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता संचालन में शिक्षक विनय कुमार सिंह , रामप्रवेश पंडित, विजय कृष्ण त्रिपाठी , संजीव कुमार सिंह , शत्रुघ्न कुमार , दुर्गा प्रसाद , राजेंद्र कुमार , दयानंद सत्यार्थी , सुप्रिया , वीणा कुमारी के अलावे राजकुमार प्रसाद, इंदु कुमारी ने सहयोग किया।
परिणाम – 100 मीटर दौड़ /कक्षा 9
1 प्रियंका कुमारी, 2 शबी शाहीन , 3 कृता कुमारी
बालक वर्ग== मुमताज अली, सूरज , गोलू
कक्षा 10 ====
रेहाना खातून , नेहा कुमारी , जया कुमारी
रूपेश कुमार , रोहन यादव , निशांत चौहान
कक्षा 11===
सोनी , प्रीति , सपना

गोला फेंक — बालिका
शब्बा शाहीन, ममता कुमारी, ऋषिका सोनी
बालक वर्ग – रूपेश यादव, रोहन यादव , सत्यम कुमार सोनी

 

मशरक पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो किया गिरफ्तार,भेजा न्यायालय

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग गांवों से अलग-अलग मामलों में दो को हिरासत में ले लिया और व्यवहार न्यायालय छपरा भेज दिया। प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बताया कि शराब पीने के मामले में डुमरसन गांव निवासी रूप नारायण साह पिता दुधनाथ साह को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के बाद थाना लाकर ब्रेन इथेलाइजार मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टी हुई।

वही जमीनी विवाद में मारपीट के मामले में कांड संख्या 57/22 में फरार चल रहे गनौली गांव निवासी विवेक डॉक्टर उर्फ विवेक कुमार महंतों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों मामलों में गिरफ्तार को कागजी कार्रवाई करते हुए व्यवहार न्यायालय छपरा भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

सीवान के महिला छात्रावास के बाथरूम में लगा था स्पाई कैमरा

ले जा रहे थे बम, रास्ते में फटा, गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार

सीवान : राजद-जदयू की सरकार में अपराधियों ने राजद नेता के व्यवसायी पुत्र को लूटा

कौन कहता है कि नौकरी नहीं मिलती, एक अर्जी तो तबियत से लगाओ यारों

Leave a Reply

error: Content is protected !!