सिधवलिया की खबरें – सकला गांव में  जलालपुर के युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

सिधवलिया की खबरें – सकला गांव में  जलालपुर के युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थाना क्षेत्र के सिधवलिया-बलडीहा सड़क किनारे सकला गांव के पास एक युवक के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है ।घटना होली के दिन की है।घटना के बाद होली की खुशी मातम में तब्दील हो गयी।

मृत युवक सिधवलिया थाना जलालपुर खुर्द घोघारी टोला के स्वर्गीय सुरेंद्र राय का पुत्र अमरजीत राय था।जिसका उम्र 28 वर्ष के करीब है। घटना शनिवार सुबह की है ।बताया जाता है कि युवक का शव जैसे ही सड़क किनारे ग्रामीणों ने देखा गांव में सनसनी फैल गई ।देखते ही देखते गांव के लोग युवक का शव देखने स्थल पर भाड़ी संख्या में पहुच गए।

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की हत्या मारपीट कर गला दबाने के कारण हुई है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि युवक की हत्या लेनदेन के विवाद में होने की सूचना मिली है। जिसमे चार लोगों को आरोपित किया गया है।पुलिस हत्या के मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की प्रक्रिया चल रही है।

 

 

युवक का शव मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना के सकला गांव में मिले जलालपुर के युवक का शव के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है ।पत्नी बबीता देवी के साथ उसके पांच छोटे छोटे बच्चे विपुल ,अंकित ,खुशी ,प्रीति सुजाता का रो रो कर बुरा हाल है। सभी बच्चे 10 वर्ष से कम ही उम्र के हैं ।जिनके माथे से पिता का साया उठ चुका है।

वही बबीता देवी इन बच्चों की परवरिश को लेकर काफी चिंतित है ।वह अपने पति अमरजीत के मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। वह बार-बार बेहोश होकर जमीन पर गिर जा रही थी। बबीता के पति परिवार के एकलौता कमाऊ सदस्य थे ।

जिनके सहारे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। अमरजीत खेती बारी के साथ मैं मेहनत मजदूरी कर अपने सात सदस्यों के परिवार का भरण पोषण कर रहा था ।इसी बीच उसकी हत्या से परिजन सदमे में है ।बताते चलें कि उसके मां और पिता की मौत की बहुत पहले हो चुकी है ।वह इकलौता भाई था। जिसके छोटे-छोटे पांच बच्चे और पत्नी है।

 

पोखर में डूबने से युवक की मौत घर में मचा कोहराम

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के   महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया मलिकाना गांव के एक युवक की मौत पोखर के पानी में डूबने के कारण हो शुक्रवार शाम में हो गई। मृत युवक का नाम विशाल कुमार था।

जो इसी गांव के हरि प्रसाद का पुत्र था। घटना उस समय घटित हुई जब युवक होली खेलकर पोखर में स्नान करने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई । घटना की जानकारी परिजनों को उस समय लगी जब काफी समय तक युवक पोखर से स्नान कर घर नहीं लौटा तब परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन शुरू की गई तो युवक का शव पोखर के पानी में उपलता मिला।

युवक के शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया, वही होली की तैयारी में लगे परिजन मातम में डूब गए। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर मिलने पर महम्मदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।

 

रंगों का त्योहार होली सिधवलिया प्रखंड में शांतिपूर्वक संपन्न

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

रंगों का त्योहार होली सिधवलिया प्रखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया ।होली के दो दिन होने के कारण होली मनाने को लेकर उहापोह की स्थित बनी रही।जिस कारण इस त्योहार के उत्साह में थोड़ा असर पड़ा।किंतु दोनों दिन लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं दी ।वहीं होली के दौरान सिधवलिया जलालपुर बिशनपुरा शेर सहित कई चिन्हित स्थानों पर होली को लेकर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी तैनात थे ।जो शांति पूर्वक होली संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

यह भी पढ़े

गोपालगंज में डायन के आरोप लगा महिला को मारी गोली

सीवान में बच्चे की तालाब मे डूबने से हुई मौत

सीवान:दरौली व गभीरार में पुल बन जाने से बनारस व विंध्याचल की दूरी घटेगी

दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, बस पलटने से 2 दर्जन घायल.

Leave a Reply

error: Content is protected !!