सिधवलिया की खबरें :मगध सुगर मिल सिधवलिया का शरदकालीन बुवाई का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला सिधवलिया प्रखंड के मगध सुगर मिल सिधवलिया का शरदकालीन बुवाई का शुभारंभ मोटरसाइकिल रैली निकाल कर की गई l रैली की शुरुआत गन्ना के वरीय अधिकारी पंकज सिंह और कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर किया l तदोपरांत चीनी मिल के अधिकारियों ने नुक्कड़ सभा आयोजित कर शरदाकालीन बुवाई के लिए किसानों को जागरूक किया गया l
गन्ना के वरीय अधिकारी पंकज सिंह ने गन्ना किसानों से कहा कि अधिक से अधिक रकबे में शरदकालीन बुवाई अंतरवर्तीय फसलों के साथ करें ताकि गन्ने के साथ अतिरिक्त आर्थिक लाभ प्राप्त हो l
वहीं,कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी ने अपील की कि चीनी मिल के द्वारा अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जाने की जानकारियां दी l तदोपरांत जीविका के कार्यरत बड निर्माण सेंटर थावे की चीफ सेंटर सुनीता देवी एवं करीना खातून को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं मिठाइयां बांटी गई l मौके पर ,कार्यपालक उपाध्यक्ष(गन्ना) संजीव कुमार शर्मा,आर एस मिश्रा,सहित कई अधिकारी और कृषक उपस्थित थे l
कलश यात्रा में मारपीट करने का फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के मंगोलपुर गांव स्थित बाबर अली के पेट्रोल पंप के समीप कलश यात्रा में मारपीट करने का फरार आरोपी गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि गत दिनों दुर्गा मां की कलश यात्रा में मारपीट का आरोपी बैकुंठपुर थाने क्षेत्र के धर्मबाड़ी गांव के राजरौशन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया l पुलिस ने पूछताछ करने के बाद न्यायालय में भेज दिया l
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। बृहस्पतिवार को इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की सशक्त भूमिका पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रभारी मनौवर आलम बताया कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला हैं। महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच, पोषण युक्त आहार और जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील की गई।
अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात दिलाना और उन्हें सशक्त बनाना है, ताकि परिवार और समाज में उनकी भूमिका और भी मजबूत हो सके। स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने कहा कि इस अभियान के जरिए महिलाओं को न केवल चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित की गई हेल्थ मैनेजर अमरेंद्र कुमार, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनोद माझी ,गणेश सिंह, पवन गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष प्रेम कुमार, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
पत्नी हंता दारोगा की हुई उम्रकैद की सजा
नवरात्री चौथे दिन माता कूष्माण्डा माता की हुई पूजा अर्चना
एसएसपी सारण ने भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा
सांस्कृतिक वैविध्य के प्रति सरोकार ही होगी राष्ट्रकवि दिनकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि