सिधवलिया की खबरें : “मेडल लाओ,नौकरी पाओ” के अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

 

सिधवलिया की खबरें : “मेडल लाओ,नौकरी पाओ” के अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार सरकार के “उमंग” खेल प्रतियोगिता के तहत “मेडल लाओ,नौकरी पाओ” के अंतर्गत पटना मे राजकीय अभियंत्रण एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों- छात्राओं के बीच राजयस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ब्रजकिशोर नारायण सिंह पॉलिटेक्निक गोपालगंज के छात्र छात्रा अव्वल होकर बिहार प्रदेश मे अपना नाम रोशन किया तथा कई मेडल झटके l

बताते चलें कि राज्यस्तरीय विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की अध्यक्षता मे विभिन्न जिलों के चयनित खेलकूद के चयनित छात्र छात्राओं के बीच पटना मे उमंग 2024 अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ब्रजकिशोर नारायण सिंह पॉलिटेक्निक कालेज गोपालगंज के छठवें सेमेस्टर के निशान चंचल सिंगल एवं डबल टेबल टेनिस एवं अंकित कुमार डबल टेबल टेनिस मे प्रथम स्थान प्राप्त कर राजयस्तरीय विजेता हुए l

असैनिक अभियंत्रण के व्याख्याता सुमन कुमार के ने बताया कि काफी प्रयास एवं मिहनत के बाद कौलेज के दोनो छात्रों ने अपने प्रतिद्वंदियों को 4-0 से हराकर राज्य स्तरीय विजेता का ख़िताब हासिल किया है जिससे संस्थान एवं पूरे जिले मे खुशी की लहर जगी है l खुशी जाहिर करने वालों मे कुमार सौरभ,फलक रहमान,विष्णु पाठक, अंकित कुमार,विशाल कुमार सहित अन्य प्रख्याता एवं छात्र छात्रा हैँ l

छात्र छात्राओं के बीच किट व बैग का वितरण

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले एक से तीन वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच किट व बैग का वितरण शुक्रवार से शुरू कर दिया गया।बैग व किट पाकर बच्चों का चेहरा खिल उठा। बैग में स्कूली बच्चों के लिए एक स्केल, कॉपी ,पानी का बोतल ,पेंसिल ,कलर पेंसिल सहित स्कूली बच्चों के लिए उपयोगी समान प्रति बैग में रखे हुए है वही स्कूली बच्चों के बीच किट व बैग मिलने से जहां अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षण सामग्री में व्यय करने वाली राशि की बचत होगी, वही बच्चों के बीच यह बैग और उसमें रखे सामान आकर्षण का केंद्र बना है ।फिलहाल बच्चों में इस बैग किट के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। वैसे स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने कहा कि जिन बच्चों का नाम विद्यालय में अंकित है और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है ।वैसे बच्चों को ही इससे लाभान्वित किया जाएगा। बताते चले की स्कूलों में छोटे-छोटे अधिकतर बच्चे आधार विहीन है ।जिस कारण किट व बैग से वंचित होंगे। बीईओ बाबूलाल सहनी ने कहा कि 1 से 3 वर्ग के बच्चों के बीच बैग व किट का वितरण शुरू कर दिया गया है ।शीध्र ही नामांकित बच्चों को बैग व किट उपलब्ध कराया जाएगा।

शराब के नशे मे पांच युवक  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बरौली, महम्मदपुर तथा सिधवलिया थाने के विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर शराब के नशे मे पांच युवकों को गिरफ्तार किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सिधवलिया थाने के सकला गांव के चंदन राय, बरौली थाने के बघेजी गांव के विशेश्वर शर्मा ,महम्मदपुर थाने के कबीरपुर गांव के प्रमोद कुमार पाल तथा रितेश कुमार और बुद्सी गांव के मिथिलेश कुमार राम के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय मे भेज दिया गया l

यह भी पढ़े

सगुनी पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हुई  बैठक

बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 03 चोरी की बाइक एवं बाइक की पार्ट्स के साथ 05 गिरफ्तार

नीतीश कुमार को बताया बुजुर्ग,अपनी गिनाई उपलब्धि

यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, भारत-नेपाल बार्डर पर 90 करोड़ की चरस समेत 8 गिरफ्तार

अचानक करोड़पति बना Jamtara का लड़का, मोबाइल एप पर क्रिकेट टीम बनाकर जीते ₹1 करोड़

4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 2 सगे भाई हिस्ट्रीशीटर

ट्रेन से कटकर छात्रा की हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!