सिधवलिया की खबरें : ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित

सिधवलिया की खबरें : ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड के सभागार में ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता पंचायती राज पदाधिकारी सर्वजीत कुमार ने की l प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सानू कुमार ने सभी उपस्थित वार्ड सदस्यों को नई पंचायती नियमावली के बारे में बताया उन्होंने ग्राम सभा ,वार्ड सभा तथा अन्य सभाओं की जानकारी दिया l प्रशिक्षक आशीष कुमार ने लेखा संधारण तथा अभिश्रव की विस्तृत जानकारियां दी l वहीं, प्रशिक्षक चन्नू कुमार ने आपदा प्रबंधन तथा इसमें जन प्रतिनिधियों की अहम भूमिका के बारे में बताया l प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक शुभम कुमार ने ग्राम पंचायतों की विस्तृत जानकारी तथा वार्ड सदस्यो के विभिन्न समिति एवम् उप समितियों के बारे में जानकारियां दी l मौके पर, वार्ड सदस्य पवन गुप्ता ,भुट्टी राम ,कुंती देवी , नंद कुमार सिंह , जितेंद्र कुमार ,प्रभावती देवी सहित दर्जनों जन प्रतिनिधि उपस्थित थे l

 

झंझवा सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा के लिए मंत्री को लिखा पत्र

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के झंझवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की मांग को लेकर आवाज उठने लगी है। करसघाट पंचायत के मुखिया व सिधवलिया प्रखंड मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुंवर ने सुबे के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि 26 जनवरी 2018 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने करीब चार करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार सीएचसी का उद्घाटन किया था। उस समय मंत्री ने यहां ट्रामा सेंटर खोलने की भी घोषणा की थी। लेकिन उद्घाटन के चार वर्ष बीतने के बावजूद न तो यहां डॉक्टर हैं। और न हीं दवा की व्यवस्था है। इलाज के लिए मरीजों को जिला मुख्यालय गोपालगंज या फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया जाना पड़ता है। एनएच 27 के किनारे आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि यहां चिकित्सकीय सुविधा शुरू होने से करीब एक लाख से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भी भेजी है।

 

कार पर लदी 284 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के डुमरियाघाट पुल के समीप वैगनआर कार पर लदी 284.6 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भोला राजवंशी कुमार गस्ती पर थे। इस दौरान वैगनआर कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के अंदर छुपा कर रखे गए शराब बरामद किया गया। इस सिलसिले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रवि यादव एवं मुजफ्फरपुर के रिशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कार भी जब्त कर लिया है।

आवास निर्माण नहीं कराने के आरोप में गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने हलुआर गांव में छापेमारी कर प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण नहीं कराने के आरोप में सुरेंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सुरेंद्र साह के विरुद्ध पीएम आवास का निर्माण नहीं कराने को लेकर सर्टिफिकेट केस पहले दायर किया गया था। जिस के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े

कोविड 19 टीकाकरण में तेजी को लेकर जिलाधिकारी ने दिया दिशा-निर्देश

चुनाव आयोग के नाम से फोन कर आधार संग्रहन कर रहे दो बीएलओ का साइबर अपराधियों ने 59 हजार 600 रुपया उड़ाया 

बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों ने कटावस्थल का किया निरीक्षण 

मशरक की खबरें :  चालीस आरडी गांव में बच्चों के बीच मामूली विवाद में  हुई मारपीट पांच घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!