रसूलपुर में नाइट ब्लड सर्वे का शुभारंभ, फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में हुई पहल
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा की ओर से रसूलपुर गांव में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार के नेतृत्व में किया गया। उद्घाटन रसूलपुर पंचायत के मुखिया पति मिथलेश प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन के लिए समय पर जांच, जागरूकता और जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। नाइट ब्लड सर्वे के माध्यम से रोग की पहचान कर समय रहते उपचार संभव हो सकेगा।
कार्यक्रम में बीएचएम वाहिद अख्तर, वीबीडीएस, बीसीएम, आशा फैसिलिटेटर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य शामिल रहे। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को फाइलेरिया के लक्षण, बचाव के उपाय व नियमित जांच के महत्व की जानकारी दी तथा नाइट ब्लड सर्वे में सहयोग करने की अपील की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।
यह भी पढ़े
नगर पंचायत एकमा बाजार में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बदला बाजार व सड़क का स्वरूप
सीएचसी एकमा में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, नवजात को पिलाई गई दो बूंद दवा
संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजपा बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के सह संयोजक ने दी बधाई
समस्तीपुर बैंक लूट में एक लाख इनामी बैजनाथ राय 7 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार, मुंबई से लौटा था घर
गोरखपुर: गोरखपुर के बड़े कारोबारी के चार ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
सिसवन की खबरें : आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
राजद विधायक और सहयोगी पर करोड़ों की रंगदारी मांगने की FIR, संवेदक ने मांगी सुरक्षा
मधेपुरा में फर्जी निगरानी अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस बनकर करता था अवैध वसूली, फर्जी आईडी बरामद
कुख्यात अपराधकर्मी असलम अंसारी गिरफ्तार, अवैध हथियार एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद


